Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे रुष्ट
Advertisement
trendingNow12613857

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे रुष्ट

Shattila Ekadashi 2025 Donts: षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी को रखा जाएगा. शास्त्रों में इस एकादशी व्रत से जुड़े खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी के दिन कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे रुष्ट

Shattila Ekadashi 2025 Donts: माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 जनवरी 2025 को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा.इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा और व्रत करने से वे प्रसन्न होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना गया है. शास्त्रों में षटतिला एकादशी का व्रत से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी के दिन किन गलतियों से बचना चाहिए. 

एक दिन पहले छोड़े दें इन चीजों का सेवन

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक जो भक्त षटतिला एकादशी व्रत का विधि-विधान से पालन करते हैं, उन्हें व्रत से एक दिन पहले मांसाहार और तामसिक भोजन का त्याग कर देना चाहिए. इसके साथ ही एकादशी से एक दिन पहले लहसुन और प्याज का सेवन भी छोड़ देना चाहिए.

षटतिला एकादशी पर क्या न करें?

षटतिल एकादशी के दिन बैंगन और चावल का सेवन न करें. इस दिन व्रत रखने वाले भक्तों को बैगन और चावल का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का प्रभाव कम हो जाता है. 

ब्रह्मचर्य का पालन करें- एकादशी के दिन संयम और ब्रह्मचर्य का पालन करना बेहद जरूरी माना गया है. इससे व्रत की पवित्रता बनी रहती है.

बिस्तर पर न सोएं- षटतिला एकादशी व्रत के दिन व्रती को बिस्तर पर सोने के बजाय जमीन पर सोना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है. 

मांस और नशीली वस्तुओं से परहेज करें- एकादशी के दिन मांसाहार और किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का सेवन पूरी तरह वर्जित है. स्नान के बाद ही कुछ ग्रहण करें.

झूठ बोलने से बचें- षटतिला एकादशी व्रत के दिन झूठ बोलना पाप माना जाता है. कहा जाता है कि एकादशी के दिन ऐसा करने से मन दूषित हो जाता है.

पान का सेवन न करें- माघ मास की षटतिला एकादशी के दिन पान खाना निषेध है. कहा जाता है कि इस दिन ऐसा करने पर व्रत का शुभ प्रभाव प्राप्त नहीं होता. 

पेड़-पौधों को नुकसान न पहुंचाएं- षटतिला एकादशी के दिन सुबह दातून करना या किसी पेड़-पौधे की पत्तियां और फूल तोड़ना भी वर्जित है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news