Weather Update: अब स्वेटर भी नहीं पहना जाता? जनवरी के बचे दिन कैसे बीतेंगे, मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow12613778

Weather Update: अब स्वेटर भी नहीं पहना जाता? जनवरी के बचे दिन कैसे बीतेंगे, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

IMD Weather Update: जनवरी का महीना हमेशा ठंड के लिए जाना जाता है.. लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं. मौसम के बदले मिजाज ने ठंड की जगह गर्मी का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है.

Weather Update: अब स्वेटर भी नहीं पहना जाता? जनवरी के बचे दिन कैसे बीतेंगे, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

IMD Weather Update: जनवरी का महीना हमेशा ठंड के लिए जाना जाता है.. लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं. मौसम के बदले मिजाज ने ठंड की जगह गर्मी का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है. दिन के समय तापमान इतना बढ़ गया है कि स्वेटर पहनना भी मुश्किल हो रहा है. हर किसी के मन में सवाल है कि क्या ठंड फिर लौटेगी, या यह गर्मी का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा? आइये इन सवालों का जवाब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट से जानने की कोशिश करते हैं.

कोहरे और शीतलहर का हाल

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर दर्ज की गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और त्रिपुरा में घने से अत्यंत घने कोहरे की स्थिति देखी गई. हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और मेघालय के कुछ इलाकों में भी घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 से 199 मीटर के बीच रही.

तापमान में गिरावट की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद तापमान स्थिर रहेगा. मध्य भारत में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहेगा. लेकिन उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. पूर्वी भारत में अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है.

अगले सात दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि 25 से 29 जनवरी तक देश के अधिकांश हिस्सों में कोई बड़ी मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी. इसके अलावा असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बादल गरजने के साथ बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है.

क्या ठंड लौटेगी?

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में कुछ इलाकों में ठंड वापस लौट सकती है. लेकिन यह लंबे समय तक नहीं टिकेगी. दिन के समय तापमान में वृद्धि और रात में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. इसके चलते ठंड का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा.

क्या करें इस बदलते मौसम में?

मौसम के इस बदलाव के चलते स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अपनी दिनचर्या में बदलाव करें. सुबह-शाम हल्के गर्म कपड़े पहनें और दिन में हल्के कपड़ों का इस्तेमाल करें. बदलते मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना न भूलें. कुल मिलाकर जनवरी के आखिरी दिनों में ठंड के लौटने की उम्मीद कम है. हालांकि, कुछ इलाकों में शीतलहर और कोहरे का असर बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक. आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. लेकिन ठंड का पुराना असर लौटने की संभावना नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news