Gurpatwant Pannun Video: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. वायरल वीडियो में पन्नू, 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा है. आप भी देखें वीडियो.
Trending Photos
Gurpatwant Singh Pannun: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पूरे देश-दुनिया के मेहमान पहुंचे थे. लेकिन इस शपथ ग्रहण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी पहुंचा था. अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर भारत में वांछित और अमेरिका के साथ कनाडा की नागरिकता लिए खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के शामिल होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में पन्नू शामिल? देखें वीडियो-
SHOCKING!
Designated terrorist Gurpatwant Singh Pannun seen shouting "Khalistan Zindabad" at Donald Trump's presidential inauguration.
Pannun has issued several death threats to Indian diplomats and leaders, including threats of air-b0mbing.
How such extremist can get… pic.twitter.com/RBfLpyhL9r
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) January 21, 2025
वायरल वीडियो में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाता दिखा पन्नू
पन्नू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पन्नू को समारोह के लिए न्योता नहीं भेजा गया था बल्कि वह टिकट खरीद कर शपथ ग्रहण में पहुंचा था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पन्नू शपथ ग्रहण के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के मंच पर मौजूद होने के समय खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस ने उठाया सवाल
खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 'लिबर्टी बॉल' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया
पन्नून खालिस्तान की जय-जयकार करता भी नजर आ रहा है
क्या भारत सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी रहेगी या हम इस पर आपत्ति जताएंगे?
क्या हमारी भूभागीय अखंडता के… pic.twitter.com/TRasqsSk7l
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 22, 2025
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पन्नू का वीडियो शेयर करते हुए भारत सरकार से आतंकी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है. सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार (22 जनवरी) को X पर लिखा, "खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'लिबर्टी बॉल' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. पन्नू खालिस्तान की जय-जयकार करता भी नजर आ रहा है. क्या भारत सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी रहेगी या हम इस पर आपत्ति जताएंगे? क्या हमारी भूभागीय अखंडता के खिलाफ साजिश रचने वालों का अमेरिका द्वारा सत्कार करना सही है?"
कैसे मिली पन्नू को कार्यक्रम में एंट्री?
WION की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के पन्नू को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. उसने कथित तौर पर किसी संपर्क के जरिए अपने लिए टिकट खरीदे थे.