Nalasopara Bulldozer Action: दाऊद के मुहल्ले में 'देवा भाऊ' का बुलडोजर, 34 इमारतें होंगी जमींदोज
Advertisement
trendingNow12613231

Nalasopara Bulldozer Action: दाऊद के मुहल्ले में 'देवा भाऊ' का बुलडोजर, 34 इमारतें होंगी जमींदोज

Bulldozer on Nalasopara: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में बुलडोजर का पीला पंजा गरजने लगा है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 34 इमारतें गिराई जानी हैं. ये वही इलाका है जहां दाऊद इब्राहिम के गुर्गे लोगों का ब्रेन वॉश किया करते थे. 

Nalasopara Bulldozer Action: दाऊद के मुहल्ले में 'देवा भाऊ' का बुलडोजर, 34 इमारतें होंगी जमींदोज

Bulldozer Action on Nalasopara: एक वक्त था जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन के कब्जे में हुआ था, पूरे इलाके में उनके लोग साया बनकर घूमा करते थे लेकिन अब हालात अलग हैं. अब कोई अंडरवर्ल्ड डॉन नहीं है, यहां तक कि जो थे उनकी बची कुची निशानियों का भी 'द एंड' किया जा रहा है. पिछले साल महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है. गैरकानूनी कब्जे और अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और ये बुलडोजर नालासोपारा में चलेगा, वही नालासोपारा जिसे कभी दाऊद की 'डी कंपनी' का गढ़ कहा जाता था.

नालासोपारा से दाऊद का कनेक्शन

नालासोपारा की गलियों में कभी 'डी कंपनी' के गुर्गे बेखौफ घूमा करते थे. नालासोपारा वो इलाका था जहां से नौजवानों को ब्रेनवॉश कर अंडरवर्ल्ड की भट्टी में झोंक दिया जाता था. इसी नालासोपारा पर अगले 5 दिनों तक देवा भाऊ का बुलडोजर चलेगा. 23 जनवरी से शुरू अवैध निर्माण गिराने का काम चरणबद्ध तरीके अगले कई दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान कुल 34 अवैध अवैध इमारतों को जमींदोज किया जाएगा. 

34 इमारतें होंगी ढेर

नाला सोपारा में कुल 41 अनाधिकृत इमारतें चिन्हित की गई थीं. जिनमें से सात पर कार्रवाई हो गई थी लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से 34 इमारतों पर एक्शन नहीं हुआ था. लेकिन एक बार फिर देवा भाऊ के बुलडोजर की आहट सुनकर इन इमारतों में रहने वाले लोगों के होश उड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि हम लोग बहुत गरीब हैं और कहां जाएंगे. महिलाओं का कहना है कि हम लोगों पास किराया भरने तक की ताकत नहीं है. 

महिलाएं कर रही हैं विरोध

एक महिला ने कहा कि हमें घर के बदले घर चाहिए, क्योंकि हम यहां 15 वर्षों से रह रहे हैं. यहीं रहकर हम लोगों ने पानी पर टेक्स, बिजली का मीटर भी लगा है, जिसका हम बिल भरते हैं. हमारे पास हमारे घर का एग्रीमेंट है. महिला ने कहा कि हम 15 वर्षों से यहां रहे हैं, तब से क्या महानगर पालिका सो रही थी. 

इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सैंकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी. देवा भाऊ का बुलडोजर एक्शन सीधे मैसेज भी जाएगा कि मुंबई में अब दाऊद की दहशत का कोई निशान नहीं बचा है. 

बता दें कि सबसे पहले अवैध निर्माण के खिलाफ योगी सरकार ने बुलडोजर एक्शन को शुरु किया था. फिर ये मुहिम मध्य प्रदेश तक पहुंची और अब महाराष्ट्र में भी बुलडोजर गरज रहा है. जिसे महाराष्ट्र के लोग 'देवा भाऊ का बुलडोजर' कहने लगे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news