Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर अक्सर विवाद होते रहे हैं.. लेकिन इस बार मामला उल्टा है. वक्फ बोर्ड, जिसे भूमि कब्जाने के आरोपों का सामना करना पड़ता है.
Trending Photos
Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर अक्सर विवाद होते रहे हैं.. लेकिन इस बार मामला उल्टा है. वक्फ बोर्ड, जिसे भूमि कब्जाने के आरोपों का सामना करना पड़ता है. अब खुद भूमाफियाओं का शिकार बन गया है. जांच में पता चला है कि भोपाल जिले में वक्फ के नाम पर पंजीकृत 125 कब्रिस्तानों में से 101 कब्रिस्तान गायब हो चुके हैं. अब केवल 24 कब्रिस्तान ही बचे हैं.
कब्रिस्तान की जमीन पर बनी कॉलोनियां
भोपाल में जिन जगहों पर कभी कब्रिस्तान हुआ करते थे, वहां आज मकान, दुकानें और कॉलोनियां खड़ी हो चुकी हैं. DNA इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई स्थानों पर कब्रिस्तान की जमीन पर फैक्ट्रियां और ऑटो पार्ट्स की दुकानें बन चुकी हैं. शाही कब्रिस्तान, जो कभी भोपाल का प्रमुख कब्रिस्तान था, अब अवैध निर्माण का शिकार हो चुका है. यहां फैक्ट्रियां, मकान और दुकानें बन चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अब यहां दफनाने की जगह नहीं बची है.
भूमाफियाओं ने किया कब्जा
एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अनवर पटेल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भूमाफियाओं ने वक्फ बोर्ड की जमीनों की प्लॉटिंग कर उन्हें बेच दिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 99% कब्जे मुसलमानों द्वारा ही किए गए हैं. जब वक्फ बोर्ड इन संपत्तियों को खाली करवाने की कोशिश करता है, तो लोग इसे वक्फ बोर्ड की मनमानी बताने लगते हैं.
कब्रिस्तान की बदहाली
जी मीडिया की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान पाया कि भोपाल के कई कब्रिस्तानों में अब केवल गिने-चुने कब्र ही बचे हैं.
शाही कब्रिस्तान- यहां फैक्ट्रियां और मकान बन चुके हैं. कुछ जगहों पर कब्रों के अवशेष मिले, लेकिन अधिकतर जमीन पर अवैध निर्माण हो चुका है.
मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स- कुछ कब्रिस्तानों की जमीन पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन इमारतों के नीचे उनके पूर्वजों की कब्रें थीं.
छोटे कब्रिस्तान- कई छोटे कब्रिस्तानों पर अस्थायी दुकानें और कार रिपेयर शॉप्स चल रही हैं.
दफनाने के लिए नहीं बची जगह
भोपाल में कब्रिस्तानों की कमी के कारण लोगों को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जे ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है. स्थानीय लोग और वक्फ बोर्ड दोनों इस स्थिति से परेशान हैं.
वक्फ बोर्ड की योजना
वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जे हटाने और अपनी संपत्तियों को बचाने के लिए कार्रवाई शुरू करने की बात कही है. अनवर पटेल ने कहा कि नोटिस जारी किए जा रहे हैं और कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.