Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Breaking News 23 January 2025 Live: उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए. यह दुर्घटना उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के निकट माहेजी और परधाड़े स्टेशन के बीच हुई.
अहमदाबाद- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान वे अहमदाबाद शहर और गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में 651 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे सुबह करीब 10:30 बजे जीएमडीसी के पास गुजरात विश्वविद्यालय ग्राउंड में आयोजित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम करीब 4:40 बजे गांधीनगर लोकसभा सांसद अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की 651 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 23 जनवरी को दिल्ली में जनसभा करेंगे.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 23 जनवरी को शाम 5.30 बजे दिल्ली के मुस्तफाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार अली मेहदी के समर्थन में रैली करेंगे.
दिल्ली - गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से होगी. परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल गणतंत्र दिवस परेड के समान मार्ग पर होगी, जो विजय चौक से शुरू होकर लाल किले पर समाप्त होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...