Bollywood Biggest Blockbuster: आज हम आपको 50 साल पुरानी एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 हफ्तों कर टिके रहने का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था. उस वक्त से लेकर आज तक इस फिल्म का ये रिकॉर्ड कोई दूसरी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. इतना ही नहीं, आज भी इस फिल्म के रेटिंग काफी अच्छी है, जो इसको शानदार फिल्म बनाती है. क्या आपने देखी है ये फिल्म?
बॉलीवुड का इतिहास सालों पुराना है. शायद तब जब साउथ सिनेमा भी नहीं हुआ करता था. हिंदी सिनेमा में दर्शकों को ऐसी कई फिल्में दी हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं, जिन्होंने उन पुरानी फिल्मों को देखा है. आज हम उन्हीं में से एक ऐसी शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने 50 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म ने 100 हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए रखा था.
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो 50 साल पहले यानी 1975 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी, जिसने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था. जी हां, हम यहा हिंदी सिनेमा के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की फिल्म की बात कर रहे हैं. उस दौर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, लेकिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के साथ-साथ इतिहास भी रच दिया था.
हम यहां 21 जनवरी, 1975 में रिलीज हुई 'दीवार' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, निरूपा रॉय, नीतू सिंह और परवीन बाबी जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. ये उस दौर की यादगार फिल्मों में से एक है, जिसने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करते हुए 100 हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी, जिसको कोई ओर फिल्म टक्कर नहीं दे पाई थी.
इस फिल्म की कहानी मशहूर लेखक की जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखी थी. 1975 अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास था, क्योंकि इसी साल उनकी फिल्म 'शोले' भी रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि अमिताभ को सुपरस्टार का दर्जा दिलाया. इस फिल्म की खासियत सिर्फ इसकी कहानी और एक्टिंग ही नहीं थी, बल्कि इसके गानों ने भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस फिल्म ने 70-80 की उन फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी, जिन्होंने सबसे कमाई की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 1.3 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ की कमाई की थी.अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ 'शोले' की शूटिंग भी की थी. दिन में वो 'शोले' की शूटिंग करते थे और रात में 'दीवार' की. दोनों ही फिल्में न सिर्फ सुपरहिट रहीं, बल्कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. आज भी ये फिल्म बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है, जिसकी IMDb रेटिंग 10 में से 8 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़