लंबे समय तक खाने को फ्रेश रखने के लिए फ्रिज एक बेहतरीन विकल्प है.आपको बताते हैं कि सर्दियों में फ्रिज का इस्तेमाल करते समय किन सावधानियों को बरतना जरूरी है.
सर्दियों में ज्यादातर लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में हीटर का इस्तेमाल शरीर को काफी राहत पहुंचाता है. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि फ्रिज के आस-पास हीटर ना हो. फ्रिज के कंप्रेसर को हीटर से निकलने वाली गर्मी के कारण काफी नुकसान हो सकता है. जिससे फ्रिज के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
फ्रिज का इस्तेमाल करें लेकिन इसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. गर्मी हो या सर्दी दोनों ही मौसम में फ्रिज की सफाई बेहद जरूरी होती है. फ्रिज के अंदर पड़े बासी खाने को हटाएं. साथ ही फ्रिज में ज्यादा स्टोरेज करने ने बचें.
अगर वोल्टेज अप-डाउन हो रहा है तो इसका असर आपके फ्रिज पर पड़ सकता है. ऐसें में फ्रिज को तुरंत स्विच ऑफ कर दें. अगर नियमित रूप से ये परेशानी आती है तो वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें. ये फ्रिज के वोल्टेज को स्टेबल रखता है.
इसके अलावा सर्दियों में फ्रिज का टेंपरेचर 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए. इससे खाने-पीने की चीजें आसानी से खराब नहीं होती है. साथ ही फ्रिज का कंप्रेसर भी जल्दी खराब नहीं होता है.
इसके अलावा फ्रीजर का तापमान -18°C के बीच रखना चाहिए. साथ ही ओवन के पास भी फ्रिज को नहीं रखना चाहिए. वहीं बार-बार फ्रिज को खोलने और बंद करने से भी बचाना चाहिए, ऐसा करने से आपका फ्रिज लंबे समय तक आपका साथ दे सकता है और इसका मेंटेनेस चार्ज जल्दी आने से बचाव हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़