Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक बार फिर हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक साथ 4200 चूजों की मौत हो गई है. इससे पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीते दिन कई कौओं की अचानक मौत हुई थी, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया था. एक बार फिर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के लातूर जिले के एक पोल्ट्री फार्म में एक- दो नहीं बल्कि कई हजार चूजों की मौत हो गई. जिसने पशुपालन अधिकारियों को हिला कर रख दिया. मौत के बाद शवों के नमूने पुणे के औंध स्थित राज्य पशु रोग निदान प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं.
लातूर जिले में कुक्कुट पालन केंद्र (पोल्ट्री फार्म) में करीब 4,200 चूजे मृत पाए गए. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि अहमदपुर तहसील के ढालेगांव में पांच से छह दिन के चूजों की मौत हो गई. पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने कहा कि उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है.
अधिकारियों ने बताया कि चूजों की मौत के संबंध में मालिक ने तुरंत सूचना नहीं दी, जिसके कारण संक्रमण फैल गया और 4,500 चूजों में से 4,200 की मौत हो गईं. अहमदपुर पशु चिकित्सालय के उपायुक्त डॉ. शिवाजी क्षीरसागर ने पोल्ट्री फार्मों के मालिकों से अपील की है कि वे अपने केंद्र का पंजीकरण कराएं और ऐसी घटनाओं की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दें.
बता दें कि बीते दिन जिले के उदगीर शहर में करीब 60 कौओं की मौत हो गई थी. कौओं की मौत के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया था. मौत के बाद पुणे स्थित क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला और आईसीएआर - राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा किए गए परीक्षणों से पुष्टि हुई है कि इन मौतों का कारण बर्ड फ्लू था.
लगातार हो रही मौत की वजह से पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. अधिकारियों ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए निवारक उपाय करना शुरू कर दिया है. ताकि आने वाले दिनों में इस तरह से मौतौं पर विराम लगाया जा सके. (भाषा)