Gupt Navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 30 जनवरी यानी आज से हो रही है. इस दौरान 10 महाविद्याओं की उपासना की जाएगी. आइए जानते हैं कि इस दौरान कौन-कौन से काम करने पर घर-परिवार खुशहाल रहेगा.
Trending Photos
Magh Gupt Navratri 2025: गुप्त नवरात्र का पावन पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है और इसे हर साल दो बार मनाया जाता है. इस दौरान साधक दस महाविद्याओं की उपासना करते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए व्रत रखते हैं. मान्यता है कि गुप्त नवरात्र में व्रत और विशेष उपाय करने से घर में खुशहाली आती है और वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होती हैं. ऐसे में अगर आप भी मां दुर्गा की कृपा पाना चाहते हैं, तो कुछ आसान उपायों को अपनाकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
घर में बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा
माघ गुप्त नवरात्र के दौरान अखंड ज्योति जलानी चाहिए. प्रतिदिन पूजा के समय मां दुर्गा को फल अर्पित करें और कन्याओं को प्रसाद बांटें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है.
वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली
यदि आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बनाना चाहते हैं, तो गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा को 16 श्रृंगार अर्पित करें और सुख-शांति की प्रार्थना करें. यह उपाय करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन में प्रेम व समर्पण बना रहता है.
धन संबंधी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
गुप्त नवरात्र के दौरान एक गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं और धन आगमन के नए स्रोत बनेंगे.
रुके हुए कार्य होंगे पूरे
माघ गुप्त नवरात्रि की अवधि में नियमित रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इससे न केवल रुके हुए कार्य पूरे होते हैं, बल्कि धन लाभ के योग भी बनते हैं.
माघ गुप्त नवरात्र 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 जनवरी 2025 को शाम 6:05 बजे होगी और समापन 30 जनवरी 2025 को शाम 4:01 बजे होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)