Happy Navratri Wishes 2022: 'सज गया मां का दरबार, शुरू हुआ नवरात्रि का त्योहार', दोस्तों को ऐसे ही संदेशों के साथ दें बधाई!
Advertisement
trendingNow11368081

Happy Navratri Wishes 2022: 'सज गया मां का दरबार, शुरू हुआ नवरात्रि का त्योहार', दोस्तों को ऐसे ही संदेशों के साथ दें बधाई!

Navratri 2022 Wishes: आज यानी 26 सितंबर सोमवार से मां दुर्गा के नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश.

 

फाइल फोटो

Navratri Wishes, Messages and Hd Wallpaper: पितृ पक्ष के समापन के बाद आज से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है. ये नौ दिवसीय पर्व मां दु्र्गा को समर्पित हैं. इन दिनों मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि पर्व का आरंभ होता है. इस बार के नवरात्रि को बेहद शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस बार मां हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. साथ ही, ज्योतिष अनुसार ये 9 दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. 

मान्यता है कि ये 9 दिन जो भक्त मां अम्बे की सच्चे दिल से आराधना करता है, मां जन्नी उनकी सभी मुरादें पूर्ण करती हैं और उन्हें संकटों से उबारती हैं. आज नवरात्रि के पावन अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, प्रियजनों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को ये शुभकामना संदेश भेजकर नवरात्रि की बधाई दें. 

Navratri Wishes 2022 messages, sms, whats app status- 

हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां

मां का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है

सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है

भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम

जो माँ दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली 
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
जय माता दी!

सजा है माता का दरबार,
और घर-घर में ज्योत जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार हैं,
और मंदिर में मेरी देवी मां मुस्कराई है
जय माता दी!

जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news