समुद्र में तबाही मचा देने वाली मछली के नाम पर रखा गया है 'वाग्शीर' पनडुब्बी का नाम
Advertisement
trendingNow12602031

समुद्र में तबाही मचा देने वाली मछली के नाम पर रखा गया है 'वाग्शीर' पनडुब्बी का नाम

Vagsheer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 युद्धपोत देश के समर्पित कर दिए हैं. इनमें शामिल एक खतरनाक पनडुब्बी की खूब चर्चा हो रही है. क्योंकि यह स्कॉर्पीन कैटेगरी की छठी और आखिरी पनडुब्बी है. इसकी कई खासियतें हैं, लेकिन क्या आप इस शब्द का मतलब जानते हैं? 

समुद्र में तबाही मचा देने वाली मछली के नाम पर रखा गया है 'वाग्शीर' पनडुब्बी का नाम

Meaning of Vagsheer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुंबई मौजूद नौसेना डॉकयार्ड में युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर देश को समर्पित कर दी है. तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की भारत की कोशिशों को मजबूती मिलेगी. साथ ही आत्मनिर्भरता की दिशा में यह अहम कदम माना जा रहा है. इस मौके पर इन खतरनाक युद्धपोतों की खासियतों का जिक्र किया है. इसी कड़ी में हम आपको पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर का असल मतलब बताने जा रहे हैं.

पनडुब्बी INS वाग्शीर दुनिया की सबसे उन्नत डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों में से एक है. स्टील्थ तकनीक और एक्सोसेट मिसाइलों और वायर-गाइडेड टॉरपीडो समेत खतरनाक हथियारों के साथ, यह मजबूत पानी के नीचे की रक्षा यकीनी करता है और एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) अपग्रेड के लिए भविष्य में तैयार है, जिससे इसकी सहनशक्ति और प्रभावशीलता बढ़ जाती है. आईएनएस वाग्शीर स्कॉर्पीन कैटेगरी की छठी और अंतिम पनडुब्बी है, जो प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाई गई है. इसके अंदर कई ऐसी चीजें हैं जो इसे गेम-चेंजर बनाती हैं.

- यह उन्नत क्षमताओं से लैस है और डीजल-इलेक्ट्रिक सिस्टम पर चलती है.
- इसे खुफिया और सटीक हमलों के लिए डिजाइन किया गया है.  
- पानी के अंदर 35 किमी/घंटा और सतह पर 20 किमी/घंटा से ज्याद की रफ्तार तक पहुंच सकती है.
- टॉरपीडो, एंटी-शिप मिसाइलों और 30 से ज्यादा बारूदी सुरंगें लगाने में सक्षम है.  
- इसमें दुश्मन के हमलों से बचने के लिए एंटी-टॉरपीडो काउंटरमेजर सिस्टम भी मौजूद है.  
- यह पनडुब्बी एंटी-सतह और एंटी-सबमरीन युद्ध, खुफिया जानकारी इकट्ठा करने, इलाके की निगरानी और बारूदी सुरंग बिछाने जैसे कई मिशनों के लिए उपयुक्त है.  
- 221 फीट लंबी और 40 फीट ऊंची इस पनडुब्बी का कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे गुप्त रहने और शक्तिशाली हमले करने में सक्षम बनाता है.

क्या है वाग्शीर शब्द का मतलब?

बेहद खतरनाक और नई तकनीकों से लैस इस पनडुब्बी का नाम एक मछली के नाम पर रखा गया है. दरअसल वाग्शीर की एक सैंडफिश भी होती है, जो हिंद महासागर के गहरे समुद्र में रहने वाली एक शिकारी प्रजाति की मछली है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news