Congress New Headquarter: आज से कांग्रेस पार्टी का पता बदल गया है. '24 अकबर रोड' के बाद अब पार्टी का नया पता 'इंदिरा भवन 9ए कोटला मार्ग' हो गया है. लेकिन उद्घाटन से नाम इसके नाम को लेकर सियासत तेज हो गई है, क्योंकि मुख्यालय के बाहर 'मनमोहन भवन' के पोस्टर भी दिखाई दिए हैं.
Trending Photos
Congress New Headquarter: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया. पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ था. अब मुख्य विपक्षी दल का नया मुख्यालय ‘9ए कोटला मार्ग’ पर बनाया गया है. सोनिया गांधी ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. इससे पहले, कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और नेताओं ने राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान व ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..’ गाया.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में दीप प्रज्ज्वलन किया।
नई दिल्ली pic.twitter.com/kRBSCZ861k
— Congress (@INCIndia) January 15, 2025
पार्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, पार्टी के कई पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, विभिन्न राज्यों के पार्टी के विधायक दल के नेता, सांसद, कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत सीनियर नेता मौजूद थे.
Congress party’s new headquarters “Indira Bhawan” has been built on the foundation of Democracy, Nationalism, Secularism, Inclusive Development and Social Justice.
Symbolising the 140-year-old glorious history of the Indian National Congress, the walls here narrate the great… pic.twitter.com/6rzubN0B3f
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 15, 2025
‘इंदिरा भवन’ को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. कांग्रेस के इस नए मुख्यालय का काम पिछले कई वर्षों से जारी था. कांग्रेस '24 अकबर रोड' को फिलहाल खाली नहीं करेगी, जो 1978 में कांग्रेस (आई) के गठन के बाद से इसका मुख्यालय था.
Delhi: Posters outside the new Congress headquarters call for naming it 'Sardar Manmohan Singh Bhavan' to honor the former Prime Minister pic.twitter.com/dZnrxjS6XF
— IANS (@ians_india) January 15, 2025
इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी टिप्पणी की गई है. कांग्रेस पर पीवी नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी जैसे अपने दिग्गजों का 'अपमान' करने का आरोप लगाते हुए, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पार्टी की परिवार पहले मानसिकता की आलोचना की. शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया,'कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान पर गंदी राजनीति की, लेकिन अब अपने नए मुख्यालय का नाम डॉ. सिंह के नाम पर रखने की भारी मांग के बावजूद - उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और इसका नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रख दिया. सिख समुदाय को गाली देना और उनका अपमान करना और हमेशा परिवार को प्राथमिकता देना शर्मनाक मानसिकता है. नरसिम्हा राव जी, अंबेडकर जी, प्रणब दा और सभी दिग्गजों का कांग्रेस ने अपमान किया है.'