नाम इंदिरा भवन तो कांग्रेस के नए मुख्यालय के बाहर किसने लगाए 'मनमोहन भवन' के पोस्टर?
Advertisement
trendingNow12602094

नाम इंदिरा भवन तो कांग्रेस के नए मुख्यालय के बाहर किसने लगाए 'मनमोहन भवन' के पोस्टर?

Congress New Headquarter: आज से कांग्रेस पार्टी का पता बदल गया है. '24 अकबर रोड' के बाद अब पार्टी का नया पता 'इंदिरा भवन 9ए कोटला मार्ग' हो गया है. लेकिन उद्घाटन से नाम इसके नाम को लेकर सियासत तेज हो गई है, क्योंकि मुख्यालय के बाहर 'मनमोहन भवन' के पोस्टर भी दिखाई दिए हैं. 

नाम इंदिरा भवन तो कांग्रेस के नए मुख्यालय के बाहर किसने लगाए 'मनमोहन भवन' के पोस्टर?

Congress New Headquarter: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया. पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ था. अब मुख्य विपक्षी दल का नया मुख्यालय ‘9ए कोटला मार्ग’ पर बनाया गया है. सोनिया गांधी ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. इससे पहले, कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और नेताओं ने राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान व ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..’ गाया.

पार्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, पार्टी के कई पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, विभिन्न राज्यों के पार्टी के विधायक दल के नेता, सांसद, कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत सीनियर नेता मौजूद थे. 

‘इंदिरा भवन’ को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. कांग्रेस के इस नए मुख्यालय का काम पिछले कई वर्षों से जारी था. कांग्रेस '24 अकबर रोड' को फिलहाल खाली नहीं करेगी, जो 1978 में कांग्रेस (आई) के गठन के बाद से इसका मुख्यालय था.

'मनमोहन भवन' के लगे पोस्टर

हालांकि इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी चर्चा देखने को मिली. कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के बाहर लगे कई पोस्टरों के बीच एक पोस्टर ऐसी भी नजर आया, जिसमें मांग की गई है कि इस नए मुख्यालय का नाम 'डॉ. मनमोहन सिंह भवन' रखा जाना चाहिए. इसको लेकर कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने कहा,'मनमोहन सिंह से जुड़ा पोस्टर विवाद भाजपा की साजिश है, क्योंकि 'इंदिरा भवन' नाम बहुत पहले ही तय हो चुका था.'

भाजपा ने भी लगाया अनदेखी का आरोप

इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी टिप्पणी की गई है. कांग्रेस पर पीवी नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी जैसे अपने दिग्गजों का 'अपमान' करने का आरोप लगाते हुए, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पार्टी की परिवार पहले मानसिकता की आलोचना की. शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया,'कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान पर गंदी राजनीति की, लेकिन अब अपने नए मुख्यालय का नाम डॉ. सिंह के नाम पर रखने की भारी मांग के बावजूद - उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और इसका नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रख दिया. सिख समुदाय को गाली देना और उनका अपमान करना और हमेशा परिवार को प्राथमिकता देना शर्मनाक मानसिकता है. नरसिम्हा राव जी, अंबेडकर जी, प्रणब दा और सभी दिग्गजों का कांग्रेस ने अपमान किया है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news