Trending Photos
Janmashtami Krishna Puja: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए उपवास रखते हैं. विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं. भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत का भोग लगाते हैं. वहीं, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्णा की कृपा के साथ मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नियमानुसार उनकी पूजा करनी चाहिए.
भगवान विष्णु की तरह भगवान श्री कृष्ण को भी तुलसी बेहद प्रिय है. आज के दिन भगवान को कोई भी चीज का भोग लगाते समय उसमें तुलसी दल जरूर शामिल करें. ऐसा करने से ही भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाई जा सकती है. तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. इसलिए आज के दिन तुलसी के ये उपाय व्यक्ति की किस्मत बदल सकते हैं. जानें.
जन्माष्टमी पर तुलसी पूजा से मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
भगवना श्री कृष्ण की पूजा में तुलसी का विशेष महत्व है. माना जाता है कि पूजा में अगर तुलसी दल शामिल न किए जाएं, तो पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता. मान्यता है कि इस दिन भगवान को तुलसी का भोग लगाया जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि जो तुलसी भक्ति करता है उसे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है और नियमित रूप से पूजा आदि होती है. वहां घर में यमदूत प्रवेश नहीं करते.
जन्माष्टमी के दिन करें ये उपाय
- जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को तुलसी दल जरूर अर्पित करें. लेकिन आज के दिन तुलसी पत्र भूलकर भी न तोड़ें.
- श्री कृष्ण को भोग लगाते समय उसमें तुलसी दल जरूर शामिल करें. बिना तुलसी के दल के भगवान भोग स्वीकार नहीं करते.
- जन्माष्टमी के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्री कृष्ण के साथ मां लक्ष्मी की पूजा, आरती भी करें.
- शाम के समय तुलसी मां के नीचे घी का दीपक जलाएं. आरती करें और मंत्र जाप करें.
- जन्माष्टमी के दिन तुलसी जी की पूजा करने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
- तुलसी के पौधे को लाल चुनरी पहनाएं और ओम वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप 108 बार करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर