People Born On 6 15 And 24 Personality and Love: अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक के बारे में काफी बात की जाती है. जातक के गुण स्वभाव और उसके जीवन संबंधी बातों के बारे में इस मूलांक के जरिए आंका जा सकता है. आज की इस कड़ी में जानेंगे कि आखिर मूलांक 6 वालों की लव लाइफ कैसी होती है और इसकी किस नंबर के लोगों के साथ अच्छी बनती है.
Trending Photos
Mulank 6 Love Life: अंकज्योतिष शास्त्र में हर एक अंक का अपना महत्व है. अंकज्योतिष शास्त्र में मूलांक के बारे में बहुत बात की जाती है. जिससे किसी व्यक्ति के गुण, उसकी विशेषता और उसके भविष्य को लेकर आंकलन उसके मूलांक के जरिए किया जा सकता है. जातक को अपनी जन्म की तारीख को जोड़कर उसे इकाई अंक में लाना होता है. आज हम बात करेंग. मूलांक 6 के लव लाइफ के बारे में तो जानेंगे ही साथ ही यह भी जानेंगे कि किस दूसरे मूलांक के साथ मूलांक 6 वाले जातकों का अच्छा बन सकता है. ध्यान दें कि किसी भी तारीख की 6, 15 और 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 होगा. इसे ऐसे समझें कि मूलांक 1+5 = 6 होगा.
आकर्षक लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक 6 पर शुक्र ग्रह का प्रभाव बताया गया है. शुक्र ग्रह भौतिक सुखों का कारक होता है. शुक्र के कारण ही लग्जरी चीजें मूलांक 6 वाले जातकों को अधिक पसंद होते हैं. इन जातकों का स्वभाव चुलबुला होता है. ये हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहना चाहते हैं. मूलांक 6 के जातक एक जगह पर टिक नहीं पाते हैं. ये लोग बहुत फैशनेबल होते हैं. फैशन की अच्छी खासी समझ इनमें होती हैं. मूलांक 6 वाले जातक के स्वामी शुक्र के प्रभाव से आकर्षक दिखते हैं.
मूलांक 6 वालों के कम्पैटिबल नंबर्स
मूलांक 6 वाले जातकों को अपनी कम्पैटिबिलिटी जरूर चेक करनी चाहिए ताकि वो जिस किसी भी रिश्ते में हों उनका जीवन अच्छे से गुजरे. बिजनेस में साझेदारी से लेकर जीवनसाथी के साथ रिश्ता अच्छा होने के लिए कम्पैटिबिलिटी देखनी बहुत जरूरी होती है. ऐसे में मूलांक 6 वालों की कम्पैटिबिलिटी वाले नंबर 7 हैं जिनके साथ इनकी बड़ी अच्छी बनती है. मूलांक 5 वालों के साथ भी मूलांक 6 अच्छा रिश्ता निभाते हैं. मूलांक 6 वालों की मूलांक 3 वालों से कतई नहीं बनती है. मूलांक 3 गुरु ग्रह का नंबर है ऐसे में दोनों में रिश्ते कुछ खास नहीं बन पाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Mulank 5: शातिर दिमाग वाले मूलांक 5 के लोगों को किस नंबर वालों से मिलता है सच्चा प्यार, जानें लव लाइफ
और पढ़ें-Numerology Mulank 4: मूलांक 4 वालों को किस नंबर से मिलता है सच्चा प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जानें इनकी लव लाइफ