रुकेगा नहीं जीत का जश्‍न, सफलता पाने के लिए रथ सप्‍तमी पर जरूर करें ये काम
Advertisement
trendingNow12082257

रुकेगा नहीं जीत का जश्‍न, सफलता पाने के लिए रथ सप्‍तमी पर जरूर करें ये काम

Magh Saptami: माघ महीने की सप्‍तमी को रथ सप्‍तमी भी कहा जाता है. रथ सप्‍तमी सूर्य देव की उपासना के लिए महत्‍वपूर्ण दिन होता है. ऐसा करने से सफलता और आरोग्‍य का वरदान मिलता है. 

रुकेगा नहीं जीत का जश्‍न, सफलता पाने के लिए रथ सप्‍तमी पर जरूर करें ये काम

Ratha Saptami: सूर्य देव सफलता, स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास, पिता के कारक हैं. सूर्य देव से ही हमें जीने की ऊर्जा मिलती है. सूर्य देव की आराधना करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है और जातक को हर काम में सफलता मिलती है. उसकी सेहत अच्‍छी रहती है. रथ सप्‍तमी का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की उपासना करना बहुत ही उत्तम माना जाता है. साथ ही जीवन में सफलता, सुख और समृद्धि मिलती है. रथ सप्‍तमी का व्रत रखना और सूर्य देव की पूजा करना बहुत लाभ देता है. 

कब है रथ सप्तमी?

पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 15 फरवरी की सुबह 10 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर समाप्‍त होगी. उदया तिथि के अनुसार रथ सप्तमी तिथि 16 फरवरी को मानी जाएगी क्‍योंकि रथ सप्‍तमी पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाता है. 

सफलता पाने के लिए रथ सप्‍तमी पर करें ये काम

रथ सप्‍तमी के दिन किए गए कुछ उपाय सफलता पाने में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. लिहाजा 16 फरवरी, रथ सप्‍तमी के दिन ये काम जरूर करें. 
 
- माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि या रथ सप्‍तमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सूर्योदय से पहले उठ जाएं. फिर स्‍नान करने के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए जल में अक्षत, तिल, रोली, दूर्वा, गंगाजल जरूर मिलाएं. फिर 'ऊँ सूर्याय नम:' मंत्र का जप करते हुए सूर्य को अर्घ्य दें. 

- रथ सप्‍तमी के दिन सूर्य देव का पूजन करें. इस दौरान सूर्य चालीसा पढ़ें और सूर्य कवच का पाठ भी करें. अंत में सूर्यदेव की आरती कर सुख समृद्धि की कामना करें. यदि व्रत ना भी कर रहे हों तो भी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पूजन जरूर करें. 

- रथ सप्‍तमी के दिन व्रत रखें और नमक का सेवन न करें. बल्कि इस दिन नमक का दान करें. यही दिन है जब नमक का दान करने से दोष नहीं लगता है बल्कि सूर्य देव की कृपा से शारीरिक कष्‍ट दूर होते हैं. 

- करियर में सफलता पाने के लिए रथ सप्‍तमी के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दें. इसके लिए तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें लाल चंदन, गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देव का अर्घ्य दें. करियर में सफलता के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. बेहतर होगा कि ये उपाय रोज करें. इससे आपको करियर में तेजी से उन्‍नति मिलेगी. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. आपको यश भी मिलेगा. 

- यदि आत्‍मविश्‍वास में कमी महसूस होती हो तो रथ सप्‍तमी के दिन नहाने के पानी में लाल चंदन, गंगाजल और केसर डालकर स्‍नान करें. इससे लाभ होगा. 

- रथ सप्‍तमी या अचला सप्तमी के दिन स्नान और पूजा के बाद किसी जरूरतमंद ब्राह्मण को मसूर दाल, गुड़, तांबा, गेहूं, लाल या नारंगी वस्त्र दान करें. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होगा और आपको शुभ फल मिलेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news