Thursday Tips: आखिर गुरुवार के दिन कपड़े धोने की क्यों होती है मनाही, कारण जानकर आप भी करेंगे आज से फॉलो
Advertisement
trendingNow12144741

Thursday Tips: आखिर गुरुवार के दिन कपड़े धोने की क्यों होती है मनाही, कारण जानकर आप भी करेंगे आज से फॉलो

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति देव को समर्पित माना गया है. बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन कई नियमों का पालन करने की बात कही गई है. उन्हीं में से एक नियम गुरुवार के दिन कपड़े न धोना है. जानते हैं आखिर क्यों मना होता है गुरुवार के दिन कपड़े धोना. 

washing astro tips

Guruwar Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में दिन के हिसाब से कई ऐसे कामों की बात कही गई है, जिन्हें करने से कुंडली में ग्रह कमजोर होता है और इससे व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का अंबार लग जाता है. ऐसे में गुरुवार के दिन शास्त्रों में बाल न धोने, नाखून न काटने की बात तो कही ही गई है. साथ ही, गुरुवार के दिन कपड़े धोने की भी मनाही बताई गई है. 

शास्त्रों के अनुसार अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है. वहीं, कुछ ऐसे कार्यों का जिक्र भी किया गया है, जो व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढ़ा देते हैं. जानें गुरुवार के दिन कपड़े धोने से लेकर बाल काटना, नाखून काटना और कपड़े धोने क क्यों होती है मनाही. 

कपड़े न धोने का ज्योतिष कारण 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्पति को सुख-समृद्धि का कारक ग्रह माना गया है. बता दें कि कपड़े धोने के काम को शनि से जोड़ा जाता है. इसलिए गुरुवार के दिन कपड़े धोने पर महिलाओं को अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन घर से कुछ भी गंदगी घर से बाहर नहीं निकालनी चाहिए. इसलिए गंदे कपड़ों को धोने की मनाही होती है, ताकि गंदा पानी भी घर से बाहर न जा सके.  

गुरुवार को न करें ये काम 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन दाढ़ी बनाने या नाखून काटने को लेकर भी मना किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इन कार्यों को करने से बृहस्पति ग्रह प्रभावित होता है और कुंडली में कमजोर हो जाते है. इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. 

नजरअंदाज करना पड़ता है भारी

बता दें कि गुरुवार के दिन या फिर रात के समय कपड़े नहीं धोने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.  ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि नहीं आती और व्यक्ति को पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है. 

Astro Tips For Job: लंबे समय से ढूंढ रहे हैं नौकरी? इन उपायों को करने से जल्द बनेंगे शुभ योग
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

Trending news