Mahakumbh 2025 Starting Date: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार जुटी हुई है. इस महाकुंभ के जरिए भारतीय संस्कृति की विरासत दिखाने की तैयारी है.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh 2025 News in Hindi: यूपी के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं. इस महाकुंभ के जरिए यूपी और देश की छवि चमकाने के लिए योगी सरकार जी-जान से जुटी हुई है. महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. लिहाजा सरकार की ओर से इंतजाम भी उसी स्तर के किए जा रहे हैं. कुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वहां पर अलग ही शहर बसा हुआ दिखाई देगा.
देश-विदेश में किए जाएंगे रोड शो
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को लखनऊ में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें महाकुंभ की तैयारियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर बड़े फैसले लिए गए. सूत्रों के मुताबिक, इस महाकुंभ के जरिए सरकार यूपी की ब्रैंड इमेज चमकाने के प्रयास में है. इसके लिए देश और विदेश के कई शहरों में रोड शो करके लोगों को महाकुंभ में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इन रोड शो में प्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे.
विदेशियों को लुभाने की कोशिश
प्रदेश सरकार के सूत्रों के मुताबिक, देश में महाकुंभ का माहौल बनाने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, पुणे, गोवा, जयपुर, इंदौर, भोपाल, देहरादून, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, पटना, चंडीगढ़, शिमला, पणजी, बेंगलुरु समेत कई शहरों में रोड शो किए जाएंगे. देश के साथ ही विदेश में मॉरीशस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, गुयाना में भी यूपी सरकार की ओर से रोड शो किए जाएंगे. इन रोड शो के जरिए विदेशियों और भारतीयों को लुभाने की कोशिश की जाएगी.
अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ
बताते चलें कि इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि को 26 फरवरी पर संपन्न होगा. इस कुंभ में साधु-संतों के तमाम 13 अखाड़ों के साथ ही देश-दुनिया से करोड़ों हिंदू भी गंगा स्नान करने पहुंचेंगे. इतने लोगों के आगमन को देखते हुए प्रयागराज में नई टेंट सिटी बसाने, लाइटिंग, सुरक्षा और भोजन का इंतजाम करने के प्रयास अंतिम चरण में पहुंच गए हैं. स्वयं सीएम योगी इन सब इंतजामों पर नजर बनाए हुए हैं.