Roman Fort Found In Germany: पश्चिमी जर्मनी में एक सड़क के नीचे 1,700 साल पुराने किले का खंडहर मिला है. आर्कियोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, यह किला रोमन साम्राज्य का है.
Trending Photos
Roman Fort In Germany: जर्मनी में एक शहर है, आचेन. इतिहासकारों को काफी समय से शक था कि आचेन के नीचे कोई डिफेंस स्ट्रक्चर मौजूद है. उन्हें लगता था कि शहर की किसी पथरीली सड़क के नीचे कोई 'कैस्ट्रम' मौजूद है. लैटिन भाषा में कैस्ट्रम का मतलब 'किला' होता है. इतिहासकारों का शक सही साबित हुआ है. आर्कियोलॉजिस्ट्स ने पत्थरों से बनी एक सड़क के नीचे किले का ढांचा बरामद किया है. यह किला या कैस्ट्रम रोमन साम्राज्य से ताल्लुक रखता है. 1,700 पुराने स्ट्रक्चर को देखते ही आर्कियोलॉजिस्ट्स पहचान गए कि यह रोमन किला है. साइट पर खुदाई को ArcheoConsul नाम की फर्म ने अंजाम दिया है. आर्कियोलॉजिस्ट डोनाटा किरिट्ज न सिर्फ इस फर्म की मालकिन हैं, बल्कि खुदाई को भी लीड कर रही हैं. उन्होंने लाइव साइंस को बताया कि 'किले की दीवार जैसी बनी है, उसे देखकर कोई शक नहीं बचता कि यह रोमन मूल का है. कंक्रीट-जैसे मोर्टार और चट्टान रोमन काल की पहचान हैं. किले की लंबाई-चौड़ाई और नींव का तरीका भी मध्यकाल की तकनीक से काफी अलग है. मायामी हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आर्कियोलॉजिस्ट्स को लगता है कि यह किला बर्बर आक्रमणकारियों से बचाव के लिए बनाया गया था.
आर्कियोलॉजिस्ट्स ने पाया कि किले की दीवार तीसरी सदी में बनकर तैयार हुई थी. जो हिस्सा खुदाई में सामने आया, वह 23 फीट (7 मीटर) लंबा और 35 इंच (90 सेंटीमीटर) चौड़ा है. आचेन शहर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के मुताबिक, यह दीवार कितनी लंबी है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. आर्कियोलॉजिस्ट्स को लगता है कि यह दीवार एक घेरे में बनाई गई होगी ताकि शहर की रक्षा हो सके. दीवार में दरवाजों की एक कतार भी शामिल थी.
ढांचे की खुदाई पर काम करने वाले एक और आर्कियोलॉजिस्ट एंड्रियास शाउब ने लाइव साइंस को बताया, '(जर्मनी में) जहां भी ऐसे कैस्ट्रम मिले हैं, वहां इस तरह के गेट मिले हैं जिसमें दो समानांतर दीवारें एक टावर को सपोर्ट करती हैं.' जर्मनी के सरकारी ब्रॉडकास्टर्स में से एक, WDR ने कहा कि यह दीवार शायद 'जर्मनिक जनजातियों से रक्षा' के लिए इस्तेमाल आती होगी.
शाउब के मुताबिक, 'हम जानते हैं कि कैस्ट्रम को 275 से 276 AD के बीच जर्मनिक जनजातियों के हमलों के जवाब में बनाया गया था. हम यह नहीं जानते कि किले के भीतर सैनिक तैनात थे या लोगों को अपनी रक्षा खुद ही करनी पड़ती थी. लेकिन हमें यह पता कि यह काम करता है. कैस्ट्रम के बनने के बाद किसी बड़े विनाश के संकेत नहीं मिले हैं.'
1400 साल पुराना DNA मिला, चीन के बादशाह का कौन सा राज खुला?
खुदाई के बाद शुरू होगा कंस्ट्रक्शन
दीवार के अलावा, आर्कियोलॉजिस्ट्स को कुछ बर्तनों के अवशेष और जानवरों की हड्डियां भी मिली हैं. किरिट्ज के मुताबिक, शुरुआत में कंकड़ों की लेयर मिलने से लगता है कि शायद यहां कोई गली रही होगी. एक बार खुदाई पूरी हो जाए तो यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा.