स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी कलाबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया और दौड़ते हुए गेंद को उठाकर स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट दे मारा. उनके इस हिट ने इमाम उल हक की पारी को खत्म कर दिया.
Trending Photos
Axar Patel Run Outs Imam Ul Haq: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच में एक ऐसा रॉकेट थ्रो किया, जिसने पड़ोसी मुल्क के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इस मुकाबले का टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीतकर पहले बैटिंग चुनी. भारत पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतरा, जबकि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर हुए चोटिल फखर जमान की जगह इमाम उल हक को शामिल किया.
अक्षर का रॉकेट थ्रो और इमाम का उतर गया चेहरा
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पारी के 10वें ओवर में एक शानदार डायरेक्ट हिट थ्रो किया, जिससे इमाम उल हक को पवेलियन लौटना पड़ा. पाकिस्तानी ओपनर को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव ने ओवर की दूसरी गेंद फुल लेंथ फेंकी, जिसे इमाम ने मिड ऑन की दिशा में पुश किया और सिंगल लेने दौड़ पड़े. लेकिन गेंद पर बाज जैसी नजर बनाए हुए 30 गज घेरे में खड़े अक्षर ने जरा भी देरी नहीं की और गेंद को उठाकर जबरदस्त हिट के साथ स्टंप्स उड़ा दिए. इसी के साथ इमाम की पारी 10 रन पर ही समाप्त हो गई.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
— Rishabh Fan Aaryan (@Rishabh_aaryan) February 23, 2025
जले पर छिड़का नमक
अक्षर पटेल के इस थ्रो ने पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. दरअसल, पिछले ओवर में ही भारत ने बाबर आजम का विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया था. बाबर को हार्दिक पांड्या ने 9वें दूसरी गेंद पर चलता किया, जब कवर ड्राइव खेलने गए इस ओपनर बल्लेबाज के बल्ले से गेंद बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में समा गई. इसी के साथ बाबर की 23 रन की पारी का अंत हुआ. बाबर ने यह रन 26 गेंदों में 5 चौके के साथ बनाए.
— ICC (@ICC) February 23, 2025
पाकिस्तानी फैंस में छाई मायूसी
पाकिस्तान को लगे बैक टू बैक झटकों ने उनके फैंस को मायूस कर दिया. पहले बाबर आजम का विकेट और फिर इमाम उल हक के रनआउट होने से पाकिस्तानी फैंस में सन्नाटा पसर गया. वहीं, भारतीय फैंस की खुशी का शोर दुबई के मैदान पर राज कर रहा था.
— Aditi. (@Sassy_Soul_) February 23, 2025
— Prof cheems (@Prof_Cheems) February 23, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.