Babar Azam Vivian Richards: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीम में वापस बुला लिया गया है.
Trending Photos
Babar Azam Vivian Richards: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीम में वापस बुला लिया गया है. वह टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न पहुंच गए हैं. उनकी नजर वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन करने पर है. बाबर ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. ऐसे में उनसे पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
महान क्रिकेटर से बाबर की तुलना
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा का मानना है कि बाबर आजम को एक बड़े मैच में एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है, जिससे उनका आत्मविश्वास लौट आएगा. रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि बाबर को टेस्ट क्रिकेट में और अधिक हासिल करना है. वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट बहुत अच्छा खेलते हैं, दोनों प्रारूपों (टी20 और वनडे) में उसका औसत 50 से अधिक है. बाबर आजम में बहुत अधिक क्षमता है. अब उन्हें अपने स्वभाव से दुनिया को साबित करना है कि वह विवियन रिचर्ड्स हैं। बड़े मैचों में बड़ी पारियां खेलना रिचर्ड्स की खासियत थी.''
ये भी पढ़ें: Ind vs NZ 3rd Test Pitch Report: वानखेड़े में बरसेंगे रन या बॉलर्स बरपाएंगे कहर, पिच रिपोर्ट ने किया हैरान
ऑस्ट्रेलिया में 6 मैच खेलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान 4 नवंबर से 18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा. इसके बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगा, जहां भी तीन-तीन वनडे और टी20 मैच खेले जाएंगे. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वापस बुलाया गया है. नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में व्हाइट-बॉल टीम खेलेगी, जबकि जिम्बाब्वे दौरे पर सलमान अगा टीम की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का यह धाकड़ खिलाड़ी, वाइटवॉश के सपने को झटका
बाबर आजम का रिकॉर्ड शानदार
रमीज राजा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि बाबर आराम करने के बाद खुद को खोज लेंगे क्योंकि महत्वपूर्ण सीरीज आ रही हैं.'' बाबर ने पाकिस्तान के लिए 54 टेस्ट मैचों में 44.5 की औसत से 3962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में बाबर ने 117 मैच खेले हैं और 56.7 की औसत से 5729 रन बनाए हैं. बाबर के नाम वनडे में 19 शतक और 32 अर्धशतक हैं. टी20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार है. उन्होंने 123 मैचों में 41 की औसत से 4145 रन बनाए हैं.