ICC Champions Trophy Pakistan: पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को बचाने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के सामने नई मुसीबत आ गई है.
Trending Photos
ICC Champions Trophy Pakistan: पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को बचाने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के सामने नई मुसीबत आ गई है. विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज फखर जमान गुरुवार को चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज के बाहर होने से मोहम्मद रिजवान की टीम पर दबाव और ज्यादा बढ़ गया है.
फखर की जगह कौन?
पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, फखर जमान को पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के बाकी मैचों के लिए अनफिट माना गया है. कल रात के मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी. उनकी चोट के बाद स्कैन में कोई सुधार नहीं हुआ है और उन्हें बाहर कर दिया गया है. फखर के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाहर होने के बाद पाकिस्तान उनके स्थान पर इमाम उल हक को शामिल करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: दादा का...भाई का...सबका बदला ले लिया इस क्रिकेटर ने! ग्राउंड पर सुनामी की तरह बरसाए रन, बन गया 'रिकॉर्ड किंग'
फीजियो के साथ गए थे बाहर
कराची में गुरुवार को जब पाकिस्तान की टीम बॉलिंग कर रही थी तो जमान चोटिल हुए थे. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शाहीन अफरीदी को कवर के माध्यम से ड्राइव किया, जमान पीछा करने के लिए निकल पड़े. उन्होंने गेंद को बाबर आजम को वापस फेंकने से पहले उसे रोकने में कामयाबी हासिल की, लेकिन तुरंत अपने निचले हिस्से या साइड में असहज महसूस करते हुए दिखाई दिए. जमान ने इशारा किया कि उन्हें रिप्लेस करने की जरूरत है. वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. हालांकि वह बिना किसी सहायता के ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए.
ये भी पढ़ें: 4671 वनडे मैचों में पहली बार हुआ ये कारनामा, USA ने रचा इतिहास, भारत का 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
फखर ने बाद में मैदान पर लौटने की कोशिश की लेकिन फिर से बाहर चले गए. चोट के बारे में एक बयान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, ''फखर जमान की मांसपेशियों में मोच के लिए आकलन और जांच की जा रही है और उचित समय में आगे अपडेट दिए जाएंगे.'' फखर चोट के बावजूद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. वह लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने 41 गेंदों पर सिर्फ 24 रन बनाए. पाकिस्तान को मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा.