भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज है. इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है.
Trending Photos
IND vs AUS Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज है. इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते दिनों खबरें आईं कि सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल प्रैक्टिस करते हुए इंजर्ड हो गए. हालांकि, उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है. अब एक और भारतीय बल्लेबाज फील्डिंग प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गया है, जिसने टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ा दी है.
इस स्टार बल्लेबाज की उंगली में लगी चोट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. बल्लेबाज शुभमन गिल शनिवार को पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. उनकी उंगली में चोट लगी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने गिल की चोट की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने कहा कि पर्थ में होने वाले शुरुआती टेस्ट से उन्हें बाहर करना जल्दबाजी होगी.
लगातार चोटिल हो रहे भारतीय प्लेयर्स
एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, 'हां, शुभमन गिल चोटिल हैं, लेकिन उन्हें शुरुआती टेस्ट से बाहर करना जल्दबाजी होगी. मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है.' बता दें कि बीते दिन केएल राहुल को लेकर चोट की खबर सामने आई थी. इस चोट के बाद राहुल प्रैक्टिस जारी नहीं कर पाए थे. इससे पहले विराट कोहली की भी चोट की खबर सामने आई, लेकिन स्कैन के बाद वे बिल्कुल ठीक पाए गए. विराट को लेकर एक सूत्र ने TOI को बताया, 'विराट कोहली बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने मैच सिमुलेशन में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की और आउट होने के बाद नेट पर हिट भी किया. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है.' इससे पहले सरफराज खान को भी 14 नवंबर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहनी में चोट लगी थी. हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी.
रोहित खेलेंगे पर्थ टेस्ट?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में खेल पाएंगे. अगर वह उपलब्ध नहीं तो केएल राहुल पर्थ में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित मुंबई में ट्रेनिंग और बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट के लिए उनका शामिल होना फिलहाल अनिश्चित है.