IND vs PAK: पाकिस्तान की 'घिनौनी करतूत' के बाद ICC का ऐलान, भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow12517276

IND vs PAK: पाकिस्तान की 'घिनौनी करतूत' के बाद ICC का ऐलान, भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी

पाकिस्तान ने ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी को POK ले जाया जाएगा. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ी आपत्ति जताई थी. अब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर वेन्यू को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है.

IND vs PAK: पाकिस्तान की 'घिनौनी करतूत' के बाद ICC का ऐलान, भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को भड़काने का काम करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी टूर का ऐलान किया, जिसमें इसे POK भी शामिल था. BCCI ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद अब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर वेन्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है.

ICC का ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने घोषणा की कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर शनिवार को इस्लामाबाद से शुरू होगा. ट्रॉफी को शहर के प्रसिद्ध स्थलों जैसे दमन-ए-कोह, फैसल मस्जिद और पाकिस्तान स्मारक में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी मौजूद रहेंगे. ट्रॉफी टूर हर बड़े आईसीसी इवेंट से पहले एक प्रमोशनल इवेंट होता है, लेकिन गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा घोषणा किए जाने के बाद यह एक बड़े विवाद में फंस गया, जब उसने स्कार्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान पर ट्रॉफी ले जाने का ऐलान किया, जिनमें से तीन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आते हैं.

BCCI ने जताई थी आपत्ति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद आईसीसी द्वारा घोषित ट्रॉफी टूर कार्यक्रम में केवल मुरी को ही रखा गया है, जबकि 25 नवंबर तक पाकिस्तान संस्करण की यात्रा के लिए तक्षशिला, खानपुर, एबटाबाद, नथिया गली और कराची जैसे स्थानों को लिस्ट में रखा गया है. ICC के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा, 'सभी भाग लेने वाले देशों में प्रदर्शित किए जाने वाली विजेता ट्रॉफी से खेल के उत्साही फैंस को प्रतिष्ठित ट्रॉफी के करीब होने का यादगार अनुभव मिलेगा.'

भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी

ट्रॉफी 26-28 नवंबर तक अफगानिस्तान का दौरा करेगी, फिर 10-13 दिसंबर तक बांग्लादेश जाएगी और 15-22 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका में रहेगी. इसके बाद यह 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में रहेगी और उसके बाद 6-11 जनवरी तक न्यूजीलैंड जाएगी. 12-14 जनवरी तक इंग्लैंड का दौरा करने के बाद ट्रॉफी 15-26 जनवरी तक भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी, उसके बाद 27 जनवरी को पाकिस्तान वापस आएगी.

चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड में आयोजित की गई थी और पाकिस्तान ने जीती थी. लेकिन 8 टीमों के इस टूर्नामेंट का औपचारिक कार्यक्रम अधर में लटका हुआ है, क्योंकि बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. लेकिन पीसीबी ने अभी तक हाइब्रिड मॉडल के तहत इसकी मेजबानी करने पर सहमति नहीं जताई है.

Trending news