1 रन से पलट गया गेम, केरल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मिली एंट्री, जम्मू-कश्मीर का टूटा दिल
Advertisement
trendingNow12643872

1 रन से पलट गया गेम, केरल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मिली एंट्री, जम्मू-कश्मीर का टूटा दिल

Ranji Trophy Match, Kerala vs Jammu and Kashmir: केरल की टीम ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच को ड्रॉ कराया और सेमीफाइनल में एंट्री मार ली.

1 रन से पलट गया गेम, केरल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मिली एंट्री, जम्मू-कश्मीर का टूटा दिल

Ranji Trophy Match, Kerala vs Jammu and Kashmir: केरल की टीम ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच को ड्रॉ कराया और सेमीफाइनल में एंट्री मार ली. केरल के सामने 399 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी करके जम्मू कश्मीर को पांचवें और आखिरी दिन जीत हासिल नहीं करने दी.

एक रन की बढ़त हुई निर्णायक

केरल ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 295 रन बनाए. जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे जिसके जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की जो आखिर में निर्णायक साबित हुई. जम्मू-कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. 

सलमान निजार और अजहरुद्दीन का कमाल

मैच ड्रॉ करने में केरल के बल्लेबाज सलमान निजार (162 गेंद पर नाबाद 44) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (118 गेंद पर नाबाद 67) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इन दोनों ने लगभग 43 ओवर का सामना करके सातवें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की. सलमान निजार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह दो विकेट पर 100 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाने वाले केरल के लिए इन दोनों की यह साझेदारी मैच को ड्रॉ कराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त थी.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को दिखाई औकात, बुरी तरह हारी स्टीव स्मिथ की टीम

गुजरात से होगा केरल का मुकाबला

केरल 17 फरवरी से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मैच में पूर्व चैंपियन गुजरात का सामना करेगा. यह केवल दूसरा अवसर है जबकि केरल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इससे पहले वह 2018-19 में अंतिम चार में पहुंचा था जहां उसे विदर्भ ने पारी और 11 रन से हराया था. विदर्भ तब चैंपियन बना था.

Trending news