Asia Cup 2023: 32 साल के धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप!
Advertisement
trendingNow11810789

Asia Cup 2023: 32 साल के धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप!

Retirement: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले एक टीम के पूर्व कप्तान ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये टीम पहली बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी.

Asia Cup 2023: 32 साल के धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप!

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम के पूर्व कप्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने 32 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. बता दें कि ये टीम पहली बार एशिया कप का हिस्सा बनेगी.

32 साल के खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 2014 में डेब्यू करने वाले ज्ञानेंद्र मल्ला (Gyanendra Malla) ने अपने नौ साल के करियर के दौरान 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले. 32 साल के ज्ञानेंद्र मल्ला (Gyanendra Malla) ने वनडे में सात अर्धशतकों के साथ 876 रन बनाए, जबकि टी20 में उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 883 रन बनाए.

ट्वीट कर संन्यास का ऐलान

ज्ञानेंद्र मल्ला (Gyanendra Malla) ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, 'भारी लेकिन बेहद आभारी दिल से, मुझे लगता है कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय है. स्थानीय स्तर पर खेलने से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने तक, मैंने इस खेल के जरिए बहुत कुछ सीखा.' मल्ला ने 10 वनडे मैचों में कप्तानी की जिनमें से उन्होंने छह जीते. टी-20 में टीम ने उनके नेतृत्व में 12 में से 9 मैच जीते. वह नेपाल के लिए वनडे मैचों में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ देश के पहले मैच में यह कारनामा किया था. इस बल्लेबाज ने 2006 और 2008 में दो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी नेपाल का प्रतिनिधित्व किया.

एशिया कप में पहली बार खेलेगी ये टीम

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में इसका 16वां संस्करण खेला जाना है. नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. इसके अलावा बाकी टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं. एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ही ग्रुप में होगी, वहीं अन्य ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.

 

Trending news