CT 2025: पंत आउट... राहुल इन, बांग्लादेश के खिलाफ तैयार होगी धुरंधरों की फौज, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
Advertisement
trendingNow12650100

CT 2025: पंत आउट... राहुल इन, बांग्लादेश के खिलाफ तैयार होगी धुरंधरों की फौज, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

IND vs BAN Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा. मेगा इवेंट में पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. लेकिन इससे ज्यादा चर्चे भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच के हैं. दोनों टीमें 20 फरवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगी. आईए देखते हैं कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-XI कैसी होगी. 

 

Team India

IND vs BAN Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा. मेगा इवेंट में पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. लेकिन इससे ज्यादा चर्चे भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच के हैं. दोनों टीमें 20 फरवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए प्लेइंग-XI चुनने के लिए बड़ी माथापच्ची करनी होगी. हिटमैन पहले मुकाबले में ही अपनी बेस्ट प्लेइंग-XI के साथ उतरना चाहेंगे.

पंत और राहुल में टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विकेटकीपर के तौर पर दो ऑप्शन हैं. केएल राहुल को स्क्वाड में चुना गया है वहीं, ऋषभ पंत की भी वापसी हो चुकी है. अब प्लेइंग-XI में दोनों खिलाड़ियों में से कौन शामिल होगा यह बड़ा सवाल है. पंत वनडे फॉर्मेट में अपने पुराने टच में नजर नहीं आए हैं, लेकिन केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारियों को अंजाम दिया था. ऐसे में राहुल के प्लेइंग-XI में शामिल होने की अधिक संभावना जताई जा रही है. 

स्पिनर्स होंगे संकटमोचक

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 5 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरने जा रही है. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव स्क्वाड का हिस्सा हैं. इसमें से तीन स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया मैदान में उतर सकती है. ऐसे में स्पिनर्स भारतीय टीम के संकटमोचक साबित हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या एक्शन में नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें... CT 2025: बांग्लादेश के लिए जीत का 'ग्रीन सिग्नल', इस गुड न्यूज से टेंशन फ्री हुए बल्लेबाज, मैच से पहले खुला राज

भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्‍मद शमी.

Trending news