Team India: क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसके लिए टीम इंडिया के साथ 2 अन्य तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे, जिससे बुमराह की कमी पूरी की जा सके.
Trending Photos
T20 World Cup 2022: भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं, लेकिन बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने अपडेट दिया है कि बुमराह पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. लेकिन इससे पहले ही भारतीय गेंदबाजी को चुस्त बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. टीम इंडिया के साथ दो अन्य भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
ये 2 खिलाड़ी भी करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के रूप में शुरुआती चरण के लिए बैक-अप के रूप में कम से कम दो अतिरिक्त पेसरों के साथ जा सकती है. ये खिलाड़ी उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं. हालांकि भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में पहले से ही मोहम्मद शमी और दीपक चाहर बतौर रिजर्व खिलाड़ी मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज में बने हैं बुमराह का ऑप्शन
मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकि बचे दो टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. सिराज ने भारत के लिए 5 टी20 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट भी झटके थे. मलिक ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था. स्पीड ही उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत है.
ये खिलाड़ी भी है जगह लेने का बड़ा दावेदार
भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना से उबर चुके हैं. लेकिन उन्हें रिकवर होने में समय लगेगा. मोहम्मद शमी का खासियत है कि वो डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं देते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह किफाती गेंदबाजी करने के लिए फेमस हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 17 टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारत की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर