IPL Auction: 5 विदेशी स्पिनर्स जिनके लिए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी खोल देंगी खजाना! लिस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 भी
Advertisement
trendingNow12526048

IPL Auction: 5 विदेशी स्पिनर्स जिनके लिए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी खोल देंगी खजाना! लिस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 भी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. ऑक्शन के लिए चुने गए 208 विदेशी खिलाड़ियों में से कई प्रतिभाशाली स्पिनर भी शामिल हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी करोड़ों खर्च करने के लिए तैयार हो सकती हैं.

IPL Auction: 5 विदेशी स्पिनर्स जिनके लिए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी खोल देंगी खजाना! लिस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 भी

5 Overseas Spinners in IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. ऑक्शन के लिए चुने गए 208 विदेशी खिलाड़ियों में से कई प्रतिभाशाली स्पिनर भी शामिल हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी करोड़ों खर्च करने के लिए तैयार हो सकती हैं. हमने ऐसे 5 विदेशी स्पिनर्स चुने हैं, जिनके लिए आगामी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी खजाना खोल सकती हैं. एक तो दुनिया का नंबर-1 टी20आई स्पिनर है. वहीं, तीन ICC टी20आई रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हैं.

1. आदिल राशिद

आदिल राशिद इस सदी में इंग्लैंड के लिए सबसे बेहतरीन व्हाइट-बॉल स्पिनर हैं. 2009 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए 262 व्हाइट-बॉल मैचों में कुल 331 विकेट लिए हैं. हालांकि, राशिद ने केवल तीन आईपीएल मैच अब तक खेले हैं, लेकिन उन्हें बिग बैश लीग के 2015/16 सीजन के दौरान फ्रैंचाइजी क्रिकेट में सफलता मिली. इस लेग स्पिनर ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 9 मैचों में 16 विकेट लिए और टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने में मदद की. दिलचस्प बात यह है कि वह इस समय नंबर 1 टी20I गेंदबाज हैं.

2.  नूर अहमद 

अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर उभरे. सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 13.22 की शानदार औसत से कुल 22 विकेट झटके. अहमद ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया और 23 मैचों में 8.03 की इकॉनमी से कुल 24 विकेट लिए. इन दो सीजन में बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपनी लेंथ और गुगली बॉल से कई बल्लेबाजों को चकमा दिया. 19 साल का यह युवा खिलाड़ी किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए तुरुप का इक्का बन सकता है.

3. महेश तीक्षणा 

महेश तीक्षणा लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन बल्लेबाजों को शांत रखने के लिए वह निश्चित रूप से कप्तान के लिए एक घातक विकल्प हैं. कैरम बॉल जैसी उनकी विविधताएं अक्सर बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देती हैं, जिससे उन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में प्रभावशाली इकॉनमी के साथ खेलने में मदद मिलती है. 178 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6.69 की इकॉनमी से 189 विकेट लिए हैं, जिसमें 4/15 का सर्वोच्च आंकड़ा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले तीन आईपीएल सीजन में उन्होंने 27 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. ICC टी20आई बॉलिंग रैंकिंग में वह पांचवें स्थान पर हैं.

4. वानिंदु हसरंगा

टी20आई रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज वानिंदु हसरंगा ने सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. 200 टी20 में हसरंगा ने 6.90 की इकॉनमी से 287 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/9 रहा है. दाएं हाथ के स्पिनर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 26 आईपीएल मैचों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 35 विकेट लिए हैं. 5/18 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रहा. इसके अलावा हसरंगा ने टी20 में 2000 से अधिक रन बनाए हैं और निचले क्रम में अपनी टीम के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में टी20आई सीरीज में दो मैचों में छह विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता.

5. एडम जाम्पा  

आईपीएल 2025 ऑक्शन में संभवतः सबसे बेहतरीन स्पिनर एडम जाम्पा पर कई फ्रेंचाइजियां फोकस कर सकती हैं. इस अनुभवी लेग स्पिनर ने 281 टी20 में 7.40 की इकॉनमी से 343 विकेट लिए हैं. जाम्पा आईपीएल में तीन फ्रैंचाइजियों का भी हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने 20 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन 6/19 रहा जो उन्होंने 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था. उनके फॉर्म और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, जाम्पा ऑक्शन में अच्छी रकम कमा सकते हैं. टी20आई में यह ऑस्ट्रेलियाई बॉलर तीसरे स्थान पर है.

Trending news