'उनकी फैमिली हमेशा उनके साथ..' हार्दिक की बात पर बुमराह ने क्यों कही ये बात? समझा दिया ट्रोलिंग का पूरा गेम
Advertisement
trendingNow12353392

'उनकी फैमिली हमेशा उनके साथ..' हार्दिक की बात पर बुमराह ने क्यों कही ये बात? समझा दिया ट्रोलिंग का पूरा गेम

Jasprit Bumrah: हार्दिक पांड्या, जिनके लिए कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ में एक टेंशन तैयार रहती है. लगभग 4 महीने पहले तो हाल ये था कि हार्दिक दोनों तरह से बीच मझधार में फंसे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद एक से छुटकारा मिला. लेकिन पांड्या का सफर आईपीएल 2024 से टी20 वर्ल्ड कप तक कैसा रहा, इसपर बुमराह ने सब साफ कर दिया है. 

 

Hardik Pandya and Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah on Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या, जिनके लिए कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ में एक टेंशन तैयार रहती है. लगभग 4 महीने पहले तो हाल ये था कि हार्दिक दोनों तरह से बीच मझधार में फंसे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद एक से छुटकारा मिला. लेकिन पांड्या का सफर आईपीएल 2024 से टी20 वर्ल्ड कप तक कैसा रहा, इसपर बुमराह ने सब साफ कर दिया है. आईपीएल 2024 में हार्दिक को फैंस ने टॉस से लेकर मैदान के बाहर तक सुनाने का मौका नहीं छोड़ा. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कहानी बदली और वही फैंस वाहवाही करते नजर आए. इसी मुद्दे पर बुमराह ने बतौर स्पोर्ट्समैन पूरा मसला क्लियर कर दिया है. 

प्लेयर्स भी इमोशनल होते हैं- जसप्रीत बुमराह

इंडियन एक्सप्रेस अड्डा पर बुमराह ने कहा, 'हम समझते हैं कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां भावनाओं की बात होती है. हमें समझ आता है कि फैंस इमोशनल हो जाते हैं लेकिन प्लेयर्स भी इमोशनल होते हैं. अगर आप इंडियन प्लेयर हैं तो इसका असर होता है, लेकिन जब आपके अपने ही फैंस अच्छा नहीं बोल रहे हैं तो आपको इन सब का सामना करना पड़ता है. आप लोगों को कैसे भी नहीं रोक सकते हैं? यदि आप खुद पर फोकस रखते हैं, आप वो दरवाजा बंद करते हैं. लेकिन ये इतना आसान नहीं होता क्योंकिवो चीख रहे होते हैं और आप इसको सुन सकते हैं.'

हम टीम के तौर पर उनके साथ थे- बुमराह

बुमराह ने हार्दिक की बात पर आगे कहा, 'ऐसे में आपका सर्कल इसमें मदद करता है. हम एक टीम के तौर पर उनके साथ थे. हम उनसे बात कर रहे थे. उनकी फैमिली हमेशा उनके साथ रहेगी. लेकिन कुछ चीजें आपके कंट्रोल से बाहर होती है, जब हमने वर्ल्ड कप जीता तो वो कहानी बदल गई. आप इसे गंभीरता से नहीं ले सकते. जब लोग आपकी तारीफ कर रहे हैं, तो यही अंत नहीं है. जब हम कोई मैच हारते हैं, तो कहानी फिर से बदल सकती है. क्योंकि हम एक ऐसे गेम का हिस्सा हैं जो इतना पॉपुलर है कि हर प्लेयर इस फेज से गुजरेगा. फ़ुटबॉल में, हम फ़ैन्स को लोगों को बू करते हुए देखते हैं. दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों को भी ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है. ये एक खिलाड़ी के सफर का हिस्सा है. ऐसी चीजें होती हैं जो दिखने में अच्छी नहीं होती. लेकिन ये सही नहीं है, जो है सो है. हम बढ़िया जीवन जीते हैं, हमारे खेल में अच्छी चीजें हैं.

'हम उनके साथ खड़े थे'

उन्होंने आगे कहा, 'हम एक टीम के तौर पर किसी प्लेयर को अकेले छोड़ सकते. हम एक-दूसरे के लिए खड़े हैं. मैंने हार्दिक के साथ काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन ये एक युवा प्लेयर के साथ भी हो सकता है. ये हम बनाम दुनिया वाला मामला है. आप ज्यादा खुलना नहीं चाहते. हम साथ थे और जरूरत पड़ने पर उसकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे.'

Trending news