IND vs WI: पहले मुकाबले में जीती टीम इंडिया, वेस्टइंडीज को 3 रन से दी मात
Advertisement
trendingNow11269381

IND vs WI: पहले मुकाबले में जीती टीम इंडिया, वेस्टइंडीज को 3 रन से दी मात

फोटो (Twitter)
LIVE Blog
23 July 2022
04:01 AM

गेंदबाजों का रहा कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. भारत की ओर से युवजेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. 

02:14 AM

टीम इंडिया की शानदार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचो की सीरीज के पहले वनडे में 3 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से अब आगे हो गई है. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. 

22:57 PM

मुश्किल में वेस्टइंडीज की टीम

भारत के द्वारा दिए गए 309 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम भारी मुसीबत में पड़ गई है. एक समय इस मैच पर पूरी तरह अपनी पकड़ बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम को अब हार से बच पाना मुश्किल हो गया है. वेसिटइंडीज ने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं और बोर्ड पर वो सिर्फ 196 रन लगा पाए हैं. जीत के लिए अभी वेस्टइंडीज को 100 से ज्यादा रनों की जरूरत है और उनके अहम बल्लेबाज सभी आउट हो चुके हैं. 

22:10 PM

टीम इंडिया का बड़ा स्कोर

भारतीय टीम ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बोर्ड पर लगाए हैं. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (97) ने बनाए. वहीं इसके अलावा 64 रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले. वहीं 54 रनों की पारी श्रेयस अय्यर ने बनाए. वहीं 27 रनों की पारी दीपक हुड्डा ने भी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेस मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए. 

21:59 PM

सूर्यकुमार यादव भी लौटे वापस

धवन और अय्यर के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर नहीं रुक पाए हैं. सूर्यकुमार यादव को अकील हुसैन ने 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. 

 

 

 

 

20:38 PM

धवन और अय्यर लौटे वापस

भारतीय टीम को बहुत ही कम समय में दो झटके लग गए. पहले तो कप्तान धवन 97 रन बनाकर शतक से चूक गए. वहीं श्रेयस अय्यर भी 54 रन बनाकर आउट हो गए. ये दोनों बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे, लेकिन दोनों जल्दी आउट होकर चल दिए.

20:29 PM

भारतीय टीम को पहला झटका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को पहले मैच में पहला झटका लग चुका है. टीम के ओपनर शुभमन गिल 64 रनों की एक शानदार पारी खेलकर रन आउट हो गए हैं. 119 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा. 

19:34 PM

टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 9 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 64 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (32) और शिखर धवन (28) क्रीज पर हैं. 

 

18:50 PM

जडेजा को लेकर BCCI ने दिया अपडेट

18:46 PM

प्लेइंग इलेवन

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.

18:45 PM

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

 

18:15 PM

भारत का वेस्टइंडीज से सामना

भारतीय क्रिकेट टीम आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना कर रही. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और शिखर धवन टीम के कप्तान हैं. इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार 6 बजकर 30 मिनट पर होगा. 

Trending news