'देश के लिए खेलने की भूख... ' डेढ़ साल बाद वापसी को बेताब खूंखार गेंदबाज, नहीं हो रहा इंतजार
Advertisement
trendingNow12610087

'देश के लिए खेलने की भूख... ' डेढ़ साल बाद वापसी को बेताब खूंखार गेंदबाज, नहीं हो रहा इंतजार

Team India: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेताब हैं. 14 महीनों से शमी की इंजरी के चलते भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने अपने दिल की बात फैंस के सामने रख दी. 

 

Team India

Team India: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेताब हैं. 14 महीनों से शमी की इंजरी के चलते भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने अपने दिल की बात फैंस के सामने रख दी. उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी के अंदर देश के लिए खेलने की बेताबी हो तो वह कई चोटों से उबर सकता है. शमी आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे.

पैर में लगी थी चोट

उनके बाएं पैर में टखने में गहरी चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक के लिए टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. अब वह 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्हें वनडे चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी चुना गया है. 

वापसी के लिए क्या बोले शमी?

शमी ने बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'देश के लिए जो खेलने की भूख है वो कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. आपको अगर उससे प्यार है तो आप हमेशा ‘फाइटबैक’ करते रहेंगे, चोटिल चाहे आप 10 बार हो जाए. मुझे लगता है कि देश के लिए खेलने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. मेरे दिमाग में हमेशा यही रहता है कि मैं कितना भी मैच खेलू लूं वो मेरे लिए कम है क्योंकि एक बार अगर मैंने क्रिकेट छोड़ा तो शायद वो दोबारा ना होगा.'

ये भी पढ़ें... रोहित के बाद विराट का रणजी मैच खेलना कंफर्म, कोच ने खत्म किया सस्पेंस, कब और किससे है मुकाबला?

वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया था. शमी टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर साबित हुए थे. लेकिन इसके बाद उनकी कमी लंबे समय तक भारतीय टीम को खली. टी20 वर्ल्ड कप 2024, आईपीएल 2024 और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी शमी ने इस बीच मिस कर दिया था. 

Trending news