US New President: भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए मैं... ट्रंप को कुछ इस अंदाज में दी पीएम मोदी ने बधाई
Advertisement
trendingNow12610054

US New President: भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए मैं... ट्रंप को कुछ इस अंदाज में दी पीएम मोदी ने बधाई

PM Modi congratulates Trump: पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'मेरे प्रिय दोस्त ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने की बधाई. दोनों देशों के हितों और दुनिया को बेहतर भविष्य देने के लिए मैं उनके साथ एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित हूं.'

US New President: भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए मैं... ट्रंप को कुछ इस अंदाज में दी पीएम मोदी ने बधाई

Modi Trump Relationship: अमेरिका में ट्रंप युग का आगाज हो गया है. रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड जे ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने की बधाई दी है. वह 2017 के बाद दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर  बैठे हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. भारीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. 

मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'मेरे प्रिय दोस्त ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने की बधाई. दोनों देशों के हितों और पूरी दुनिया को बेहतर भविष्य देने के लिए मैं उनके साथ एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित हूं.'

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में उन्हें शपथ दिलाई. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वैंस ने भी पद की शपथ ली. आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया.

वाशिंगटन में दिग्गजों का जमावड़ा

शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा तथा उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंंटन व उनकी पत्नी हिलेरी क्लिटंन, पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर व उनकी पत्नी लारा बुश भी शामिल हुईं. सीनियर राजनेताओं के अलावा, अमेरिका का टॉप मिलिट्री और सीक्रेट सर्विसेज के अधिकारी भी इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बने.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news