Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में खेलेगी ये अनजान टीम, अचानक हुई एंट्री; भारत-PAK से होगा मैच
Advertisement
trendingNow11677332

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में खेलेगी ये अनजान टीम, अचानक हुई एंट्री; भारत-PAK से होगा मैच

Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए एक अनजान टीम ने क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है. एशिया कप के लिए पांच टीमें पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में खेलेगी ये अनजान टीम, अचानक हुई एंट्री; भारत-PAK से होगा मैच

Nepal Qualified for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सितंबर के महीने में पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्‍तान नहीं जाएगी. ऐसे में ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा ये अभी साफ नहीं हो सका है. इसी बीच इस टूर्नामेंट से जूड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बार टूर्नामेंट में एक नई टीम खेलती हुई नजर आएगी. ये टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल की गई है. 

एशिया कप 2023 में खेलेगी ये अनजान टीम

एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में इसका 16वां संस्करण खेला जाना है. नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसा पहली बार है कि नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप में खेलने जा रही है. एशिया कप 2023 के लिए पांच टीमों ने तो पहले ही क्वालिफाई कर लिया था. नेपाल टूर्नामेंट की छठी टीम होगी. इसके अलावा बाकी टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.

यूएई की टीम को हराकर बनाई जगह 

नेपाल (Nepal) की टीम ने मंगलवार को काठमांडू के टीयू क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपनी जगह बनाई है. पिछली बार इस मेगा इवेंट में यूएई छठी टीम के रूप में हिस्सा ले रही थी, लेकिन इस बार वह एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. मैच की बात करें तो मुकाबले में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी थी. वहीं, नेपाल की टीम ने 30.2 ओवर में 118 रन बनाकर यूएई को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. 

2 ग्रुप में बांटी गई 6 टीमें
 
एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है.  एशिया कप वनडे प्रारूम में खेला जाएगा जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ही ग्रुप में होगी, वहीं अन्य ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. 

ये भी पढ़ें

1. WTC फाइनल से पहले भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, टीम के ये 2 स्टार खिलाड़ी होंगे बाहर!
2. IPL 2023: मैच के बाद क्रुणाल पांड्या ने सुनाई डरावनी खबर, केएल राहुल पर दिया बहुत बड़ा अपडेट 
3. IPL 2023 GT vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स का आज हो जाएगा गेम ओवर? खुद को बचाने के लिए गुजरात पर जीत जरूरी
4.  IPL 2023: कोहली और गंभीर की मैदान पर इस हरकत से मचा बवाल, BCCI ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन
5.  IPL 2023: अपनी ही टीम पर बोझ बनता जा रहा ये फ्लॉप खिलाड़ी, जल्द लेना पड़ेगा संन्यास!​
6. Video: 34 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला प्लेयर भूला तमीज, 75 शतक ठोकने वाले विराट के साथ की ऐसी हरकत
7. VIDEO: विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाना बिश्नोई को पड़ा भारी, अंपायर से अचानक खा बैठे थप्पड़
8. IPL 2023: भारतीय क्रिकेट के 3 दिग्गज क्रिकेटर्स दोस्त से बन गए दुश्मन, पूरी दुनिया को कर दिया हैरान
9.  IPL 2023: गंभीर के साथ लड़ाई के बाद कोहली का ये पोस्ट वायरल, इस तरह निकाली अपनी भड़ास
10.  ICC Test Rankings: भारत को मिली टेस्ट की बादशाहत, दुनिया में नंबर-1 बन गई टीम इंडिया

Trending news