Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए एक अनजान टीम ने क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है. एशिया कप के लिए पांच टीमें पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है.
Trending Photos
Nepal Qualified for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सितंबर के महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा ये अभी साफ नहीं हो सका है. इसी बीच इस टूर्नामेंट से जूड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बार टूर्नामेंट में एक नई टीम खेलती हुई नजर आएगी. ये टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल की गई है.
एशिया कप 2023 में खेलेगी ये अनजान टीम
एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में इसका 16वां संस्करण खेला जाना है. नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसा पहली बार है कि नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप में खेलने जा रही है. एशिया कप 2023 के लिए पांच टीमों ने तो पहले ही क्वालिफाई कर लिया था. नेपाल टूर्नामेंट की छठी टीम होगी. इसके अलावा बाकी टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.
यूएई की टीम को हराकर बनाई जगह
नेपाल (Nepal) की टीम ने मंगलवार को काठमांडू के टीयू क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपनी जगह बनाई है. पिछली बार इस मेगा इवेंट में यूएई छठी टीम के रूप में हिस्सा ले रही थी, लेकिन इस बार वह एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. मैच की बात करें तो मुकाबले में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी थी. वहीं, नेपाल की टीम ने 30.2 ओवर में 118 रन बनाकर यूएई को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
2 ग्रुप में बांटी गई 6 टीमें
एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है. एशिया कप वनडे प्रारूम में खेला जाएगा जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ही ग्रुप में होगी, वहीं अन्य ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.
ये भी पढ़ें