ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. मेगा इवेंट से कुछ ही दिन पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज न होने पर पीसीबी को ट्रोल किया गया. जिसके बाद बोर्ड ने अब बेतुकी सफाई दी है.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. मेगा इवेंट से कुछ ही दिन पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज न होने पर पीसीबी को ट्रोल किया गया. जिसके बाद बोर्ड ने अब बेतुकी सफाई दी है. पाकिस्तान ने आईसीसी पर इस मुद्दे का ठीकरा फोड़ दिया है. रविवार को सोशल मीडिया पर कराची स्टेडियम का वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें स्टेडियम की छत पर सभी प्रतिस्पर्धी देशों के झंडे फहराए गए लेकिन तिरंगा नहीं दिखा.
भारत दुबई में खेलेगा मैच
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबा तनाव देखने को मिला था. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ इनकार कर दिया. अंत में आईसीसी ने भी भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का स्टैंड लिया. जिसमें भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. तिरंगा न होने पर पीसीबी ने हिंदुस्तान टाइम्स से पुष्टि की है कि यह निर्देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आया है कि और मैच के दिनों में केवल चार झंडे फहराए जाएंगे.
क्या है अपडेट?
पूरी संभावना है कि पाकिस्तान के तीन स्थानों पर भारत का झंडा नहीं दिखेगा, क्योंकि रोहित शर्मा और उनकी टीम कराची, लाहौर या रावलपिंडी में एक भी मैच नहीं खेल रही है. पीसीबी के प्रवक्ता ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'आईसीसी ने सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दिन केवल चार झंडे फहराए जाएंगे. आईसीसी (इवेंट अथॉरिटी), पीसीबी (इवेंट होस्ट) और उस दिन प्रतिस्पर्धा करने वाली दोनों टीमों के झंडे शामिल होंगे.'
ये भी पढ़ें... CT 2025: शुभमन गिल से लेकर हेनरिक क्लासेन तक... चैंपियंस ट्रॉफी में ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे धूम-धड़ाका! आकड़े दे रहे गवाही
23 फरवरी को महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. सभी को इंतजार 23 फरवरी का है जब भारत और पाकिस्तान के बीज महाजंग देखने को मिलेगी.