पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों पेरिस में हैं, जहां वह भारतीय एथलीट्स को चीयर कर रहे हैं. भारत के कई ओलंपिक मैचों के दौरान द्रविड़ स्टैंड्स में भी नजर आए. अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस संग हैं.
Trending Photos
Rahul Dravid Paris Olympics 2024 : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों पेरिस में हैं, जहां चले रहे ओलंपिक गेम्स में वह भारतीय एथलीट्स को चीयर कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के हेड कोच थे. कार्यकाल खत्म होने के बाद अब वह आराम फरमा रहे हैं. द्रविड़ पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को चीयर करते नजर आए. वह टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना-श्रीराम बालाजी के मैच में भी स्टैंड्स में नजर आए थे. अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
इस एक्ट्रेस संग दिखे द्रविड़
राहुल द्रविड़ की एक फोटो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह राहुल द्रविड़ संग नजर आ रही हैं. फोटो पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा, 'पेरिस ओलंपिक 2024. पेरिस में खेल करने वाले दुनिया भर के सभी एथलीटों को सैल्यूट और उन्हें खेल के लिए शुभकामनाएं और बधाई.' उर्वशी के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
भारतीय एथलीट्स को चीयर कर रहे द्रविड़
राहुल द्रविड़ पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ा रहे हैं. वह कई मुकाबलों में नजर आए. द्रविड़ को पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की मेंस हॉकी टीम को चीयर करते हुए देखा गया. यह मुकाबला अर्जेंटीना के साथ था, जो 1-1 से ड्रॉ रहा. हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी कुछ मिनटों में गोल कर मुकाबले में भारत की बराबरी कराई. द्रविड़ इससे पहले रोहन बोपन्ना-श्रीराम बालाजी के मिक्स्ड डबल्स टेनिस मैच में भी नजर आए थे.
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 29, 2024
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2024
भारत को जिताया टी20 वर्ल्ड कप
राहुल द्रविड़ पिछले महीने हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को विजयी बनाने में कामयाब रहे. वह टीम के साथ बतौर हेड कोच की भूमिका में थे. इस टूर्नामेंट के साथ ही उनका कार्यकाल भी खत्म हो गया. द्रविड़ के बाद भारत को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिला, जो अपने पहले असाइनमेंट पर हैं. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेल रही है.