IPL Auction 2025: धोनी की टीम में मिला छप्पर फाड़ पैसा... राशिद को जड़ा छक्का, अब 'अर्श से फर्श' पर आ गया युवा खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow12529591

IPL Auction 2025: धोनी की टीम में मिला छप्पर फाड़ पैसा... राशिद को जड़ा छक्का, अब 'अर्श से फर्श' पर आ गया युवा खिलाड़ी

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म होने को है. कई खिलाड़ियों के लिए 24 नवंबर को जैकपॉट खुला तो कुछ की किस्मत पिछली बार से भी खराब निकली. इस लिस्ट में एक नाम युवा खिलाड़ी समीर रिजवी का भी रहा जो पिछले सीजन अपनी रकम और प्रदर्शन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

 

CSK

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म होने को है. कई खिलाड़ियों के लिए 24 नवंबर को जैकपॉट खुला तो कुछ की किस्मत पिछली बार से भी खराब निकली. इस लिस्ट में एक नाम युवा खिलाड़ी समीर रिजवी का भी रहा जो पिछले सीजन अपनी रकम और प्रदर्शन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में टीमों के बीच इस खिलाड़ी के लिए तगड़ी लड़ाई देखने को नहीं मिली. अंत में इस प्लेयर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने खेमें में शामिल किया. 

करोड़ों का हुआ घाटा

समीर रिजवी आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में जब उतरे तो सीएसके की टीम ने आंख मूंद कर उनपर पैसे उड़ाने शुरू कर दिए. कुछ टीमों से कड़ी लड़ाई के बाद सीएसके की टीम ने रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इस बार भी रिजवी 30 लाख के बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में उतरे तो सभी का फोकस नीलामी पर था. लेकिन इस बार टीमों ने रिजवी में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. अंत में दिल्ली की टीम ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा.

राशिद को जमाया था छक्का

सीएसके की तरफ से खेलते हुए समीर रिजवी ने अपने छक्कों से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने अफगानिस्तान के वर्ल्ड क्लास स्पिनर राशिद खान को रिमांड पर लिया. पारी के 19वें ओवर में सीएसके की टीम प्रेशर में थी और रिजवी ने राशिद खान पर छक्का जमाकर महफिल लूट ली थी. 

ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: टीम इंडिया से पत्ता साफ.. MI ने भी छोड़ा साथ, ऑक्शन में डबल सेंचुरियन को करोड़ों का नुकसान

3 भारतीय खिलाड़ियों को मिले 20 करोड़ से ज्यादा पैसे

3 भारतीय खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश हुई. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये में शामिल हुए. दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे, जिन्हें पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इतना ही नहीं, वेंकटेश अय्यर के नाम ने भी सभी को सरप्राइज कर दिया जिन्हें केकेआर ने टीम में वापस लाने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए. 

Trending news