IND-PAK मैच से पहले बाबर आजम से छिना ताज, अब टीम इंडिया के 'प्रिंस' की बादशाहत, बना नंबर-1
Advertisement
trendingNow12652434

IND-PAK मैच से पहले बाबर आजम से छिना ताज, अब टीम इंडिया के 'प्रिंस' की बादशाहत, बना नंबर-1

ICC Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. लेकिन इससे ठीक पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से वनडे रैंकिंग्स में ताज छिन गया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 आ चुके हैं. 

 

Shubman Gill and Babar Azam

ICC Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. लेकिन इससे ठीक पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से वनडे रैंकिंग्स में ताज छिन गया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 आ चुके हैं. बाबर आजम पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके चलते अब आईसीसी रैंकिंग्स में वह शुभमन गिल से पीछे हो गए. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों के बीच दिलचस्प रेस देखने को मिलेगी. 

गिल की शानदार बैटिंग

हाल ही में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. एक मैच में गिल ने 87 रन जबकि एक मैच में 112 रन की बेहतरीन पारियां खेली थी. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ट्राई सीरीज में फुस्स नजर आए. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेल रही है. 

बॉलिंग में नंबर-1 कौन?

आईसीसी की ताजा अपडेट वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर महेश दीक्षाना गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पछाड़ पहली बार नंबर-1 का ताज सिर पर सजाया है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रैंकिंग के शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 9 मार्च तक चलेगा, देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों दिग्गजों का स्थान कोई लेने में कामयाब हो पाता है या नहीं.

गिल दूसरी बार बने नंबर-1

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरी बार नंबर-1 बने हैं. भले ही उन्होंने बाबर को पछाड़ दिया है, लेकिन वह गिल से महज 23 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. यदि बाबर और रोहित आईसीसी में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो गिल का नीचे खिसक सकते हैं.

Trending news