India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ 23 फरवरी को हर कोई उठाता नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पहले ही हार के चलते ट्रोल आर्मी के रडार पर है. इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और दिग्गज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे-बैठे ही पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक की मौज ले डाली.
Trending Photos
India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ 23 फरवरी को हर कोई उठाता नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की पहले ही हार के चलते खिल्ली चारो तरफ उड़ रही है. इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और दिग्गज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे-बैठे ही पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक की मौज ले डाली. दोनों ने इतिहास के पन्ने पलटे और इमाम के चाचा इंजमाम को भी नहीं छोड़ा. रन आउट के टोटके को लेकर दोनों दिग्गजों ने इंजमाम और इमाम की पोल खोल दी है.
इमाम हुए रन आउट
पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक, इंजमाम-उल-हक के भतीजे हैं. भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की बेहतरीन फील्डिंग के चलते इमाम रन आउट हो गए. जिसके बाद रवि शास्त्री ने तुरंत उन्हें रडार पर ले लिया. शास्त्री ने कहा, '2018 से इमाम ने डेब्यू किया और 6 बार रन आउट हो चुके हैं, बाकी पाकिस्तानी प्लेयर्स से ज्यादा. इस लिस्ट के डॉन इंजमाम भी रहे जो करियर में 40 बार रन आउट हुए. यह परिवार में ही चलता है?'
सुनील गावस्कर ने उड़ा दी खिल्ली
रवि शास्त्री के सवाल पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने खिल्ली उड़ा दी. उन्होंने कहा, 'नहीं, यह परिवार में नहीं चलता क्योंकि परिवार चल नहीं सकता.' दोनों दिग्गजों की कमेंट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. दोनों ने ही पाकिस्तानी फैंस के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है.
ये भी पढ़ें... IND vs PAK: हार्दिक का बाबर को 'बाय-बाय', बवाली सेलीब्रेशन से तिलमिलाए PAK फैंस, वीडियो वायरल
बाबर हुए फुस्स
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की. हार्दिक पांड्या ने महज 23 के स्कोर पर बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा जबकि अगले कुछ मिनटों में ही इमाम उल हक भी आउट हो गए. जिसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील पारी को संभालते नजर आए.