अपने ब्रह्मास्त्र का ही Playing XI से काट दिया पत्ता, टॉस के समय टीम इंडिया से हो गया तगड़ा ब्लंडर!
Advertisement
trendingNow12653864

अपने ब्रह्मास्त्र का ही Playing XI से काट दिया पत्ता, टॉस के समय टीम इंडिया से हो गया तगड़ा ब्लंडर!

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का अभियान शुरू हो गया है. टीम के सामने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश की चुनौती है. इस में भारत के प्लेइंग-11 को लेकर कई कयास लगा जा रहे थे.

अपने ब्रह्मास्त्र का ही Playing XI से काट दिया पत्ता, टॉस के समय टीम इंडिया से हो गया तगड़ा ब्लंडर!

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का अभियान शुरू हो गया है. टीम के सामने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश की चुनौती है. इस में भारत के प्लेइंग-11 को लेकर कई कयास लगा जा रहे थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती नहीं खेल रहे हैं.

गेंदबाजी करना चाहते थे रोहित

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित ने कहा कि इस फैसले से उनकी टीम पर कोई असर नहीं पड़ा है. वह पहले से ही गेंदबाजी का मन बनाकर आए थे. भारत इस मैच में दो स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर और तीन स्पिनर के साथ उतरा है. मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए हर्षित राणा को चुना गया है और स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं.

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित ने टॉस के समय कहा, ''मैं पहले फील्डिंग करता. हमने कुछ साल पहले यहां खेला है इसलिए हमें लगा कि गेंद लाइट्स में बेहतर आती है. सब कुछ अच्छा लग रहा है. हर कोई फिट है और खेलने के लिए तैयार है. उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे. पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. हमने जो आखिरी वनडे खेला था उसमें केवल वरुण ही इस मैच में नहीं खेल पाए हैं. जडेजा वापस आए हैं और अर्शदीप चूक गए. शमी वापस आ गए.''

बड़ी गलती न साबित हो जाए ये फैसला

वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 टी20 में कुल 12 विकेट झटके थे. वहीं, उन्हें कटक में एक वनडे मैच में खेलने का मौका मिलना था. उसमें उन्हें एक सफलता मिली थी. वरुण को यशस्वी जायसवाल की जगह आखिरी समय में चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर, अर्शदीप टी20 में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में एक हैं. वह 63 टी20 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं. वनडे में उनके नाम 9 मुकाबलों में 14 विकेट हैं. अर्शदीप के ऊपर हर्षित को तरजीह दी गई है. अब देखना है कि यह फैसला कितना सही साबित होता है.

ये भी पढ़ें: बुरी खबर ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक, भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले आई नई मुसीबत

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

Trending news