Yuvraj Singh Statement: युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. साल 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं.
Trending Photos
Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर हाल ही में खबरें आई कि वह लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से लड़ सकते हैं. हालांकि शुक्रवार को युवराज सिंह ने खुद इन खबरों का खंडन किया है. युवराज सिंह ने साफ किया कि इन खबरों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है. बता दें कि युवराज सिंह ने टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में बड़ा रोल निभाया था. युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये साफ किया कि वह गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
क्या युवराज सिंह गुरदासपुर से लड़ेंगे चुनाव?
युवराज सिंह ने कहा, 'मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है और मैं अपने फाउंडेशन 'YOUWECAN' के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें.' बता दें कि YouWeCan फाउंडेशन युवराज सिंह का NGO है, जो कैंसर रोगियों की मदद करता है. 2011 वर्ल्ड कप के बाद जब युवराज सिंह ने अमेरिका में जाकर अपने कैंसर का इलाज कराया था, इसके बाद उन्होंने YouWeCan फाउंडेशन की शुरुआत की जो कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करता है.
(@YUVSTRONG12) March 1, 2024
भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप
बता दें कि युवराज सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे. युवराज सिंह ने भारत के लिए 2003 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खेला था. युवराज सिंह ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में अपना वनडे डेब्यू किया था. युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते थे. उनके टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह अभी तक कोई भी बल्लेबाज इस बैटिंग क्रम पर जगह पक्की नहीं कर पाया है.
साल 2019 में संन्यास का ऐलान कर दिया
युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. साल 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा. वनडे में युवराज सिंह के नाम 111 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है.
शानदार रहे रिकॉर्ड्स
युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा. टेस्ट में युवराज सिंह के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 2 विकेट रहा है. युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा. टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के नाम 28 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा है.