Team India Cricketer: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री करवाई है. सेलेक्टर्स ने विराट कोहली की जगह टी20 टीम में इस बल्लेबाज को चुना है. भारत को अब टी20 फॉर्मेट में नया नंबर-3 का बल्लेबाज मिल चुका है.
Trending Photos
Team India News: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री करवाई है. सेलेक्टर्स ने विराट कोहली की जगह टी20 टीम में इस बल्लेबाज को चुना है. भारत को अब टी20 फॉर्मेट में नया नंबर-3 का बल्लेबाज मिल चुका है. भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देता है.
टी20 टीम में कोहली की जगह इस घातक प्लेयर की हुई एंट्री
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बाएं हाथ के खूंखार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चुना है. इस बल्लेबाज की कातिलाना बल्लेबाजी देख सेलेक्टर्स उसे विराट कोहली की जगह टी20 टीम में सेलेक्ट करने को मजबूर हुए हैं. सबसे बड़ा कारण ये है कि जब भी ये क्रिकेटर बल्लेबाजी करता है तो उसकी बैटिंग से विरोधी गेंदबाज भी थर-थर कांपते हैं. इस बल्लेबाज की बैटिंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक देखने को मिलती है.
भारत को मिला नया नंबर-3 का बल्लेबाज
बाएं हाथ के खूंखार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. 2024 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर ही खेला जाएगा. ऐसे में बाएं हाथ के खूंखार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को यहां खेलने का अनुभव खूब काम आएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज के मैच त्रिनिदाद, गुयाना और अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. ईशान किशन (विकेटकीपर) और शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.
विरोधी टीम को तहस-नहस करने का माद्दा
यशस्वी जायसवाल ने इस साल IPL 2023 के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 26 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL 2023 में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. यशस्वी जायसवाल ज्यादा तेजी से रन बटोर सकते हैं और चौके और छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल भारत के अगले स्टार नंबर-3 बल्लेबाज बन सकते हैं. यशस्वी जायसवाल अपने दम पर विरोधी टीम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा