Advertisement

BJP Delhi

alt
Dec 21,2023, 22:27 PM IST
alt
Sep 5,2022, 16:18 PM IST
alt
दिल्ली की शराबनीति को लेकर बीजेपी नित नए आरोप केजरीवाल सरकार पर लगा रही है. अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता की ये वीडियो घोटाले के बारे में बता रहा हैं, उन्होंने बताया कि कैसे पैसा बांटा गया है. संबित के इस वीडियो को बीजेपी सांसद ने शेयर करते हुए लिखा है कि खुल गई अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले की पोल! शराब मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए शराब घोटाले में आरोपी के पिता कुलविंदर मारवाह ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा है कि केजरीवाल खुद बचने के लिए दूसरों को नहीं फंसा सकते. कमीशन वगेरह सब केजरीवाल के साथ तय हुआ था.
Sep 5,2022, 13:18 PM IST

Trending news