AC Tips: जब गर्मी कम हो जाती है तो कई लोग एसी को बंद करके भूल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफ सीजन में एसी की देखभाल न करने से यह खराब हो सकता है और अगली बार जब आप इसे चालू करेंगे तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Air Conditoner in Winters: गर्मियों के मौसम में AC यानि कि एयर कंडीशनर हमारी जान होते हैं. एसी ठंडी हवा छोड़ता है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. लेकिन, जब गर्मी कम हो जाती है तो कई लोग एसी को बंद करके भूल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफ सीजन में एसी की देखभाल न करने से यह खराब हो सकता है और अगली बार जब आप इसे चालू करेंगे तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. फिर एसी को ठीक कराने में आपको अच्छा-खासा खर्चा करना पड़ सकता है.
ऑफ सीजन में एसी की देखभाल क्यों जरूरी है?
जंग लगना - अगर एसी को लंबे समय तक बंद रखा जाए तो इसकी पाइपों में पानी जम सकता है और जंग लग सकता है.
गंदगी जमना - एसी के फिल्टर में धूल और गंदगी जम सकती है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.
बैक्टीरिया - नमी के कारण एसी में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें - कबाड़ समझकर मत फेंकना स्मार्टफोन का डिब्बा, आता है कई काम, जानें इसके फायदे
ऑफ सीजन में एसी की देखभाल कैसे करें?
1. अनप्लग करें - एसी को बंद करके प्लग निकाल दें.
2. फिल्टर साफ करें - फिल्टर को निकालकर साफ पानी से धो लें. अगर फिल्टर बहुत ज्यादा गंदा है तो उसे बदल दें.
3. इनडोर यूनिट - एसी के इनडोर यूनिट को साफ कपड़े से पोंछ लें.
4. क्लीनिंग किट - अगर आपके पास एसी क्लीनिंग किट है तो उसका इस्तेमाल करके एसी को साफ कर सकते हैं.
5. सूखी जगह पर रखें - एसी को ऐसी जगह रखें जहां नमी न हो.
6. कवर लगाएं - एसी को साफ करने के बाद उस पर एक कवर लगा दें. यह कवर एसी को धूल और गंदगी से बचाएगा. आप पुरानी चादर या कपड़े को कवर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - दोस्त की तरह बात करेगा Gemini Live, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा बिल्कुल फ्री, जानें एक्सेस करने का तरीका