Airtel AirFiber VS Jio AirFiber: Airtel AirFiber या Jio AirFiber कौन सा बेस्ट? आपको बताते हैं दोनों कंपनियों के प्लान्स की कीमतें और प्लान्स के साथ आपको और क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे
Trending Photos
Airtel AirFiber VS Jio AirFiber: वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस लेने से पहले ये जानना जरूरी है कि कौन सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है. इसके लिए ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. आपको बताते हैं कि Airtel AirFiber या Jio AirFiber कौन सा आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है.
Jio AirFiber Plans
रिलायंस जियो की एयरफाइबर सर्विस की बात करें तो कंपनी 599 रुपए से लेकर 3999 रुपए तक का प्लान मौजूद है. 599 रुपए वाले प्लान में की बात करें तो इस प्लान में आपको 30Mbps स्पीड के साथ 1000 GB डेटा मिल जाएगा. साथ ही आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स और 12 OTT Apps का फायदा इस प्लान के साथ मिलता है.
इसके अलावा Jio के 30Mbps वाले एक और प्लान की कीमत 888 रुपए है. इस प्लान में आपको 12 के बजाय 15 OTT ऐप्स का बेनिफिट मिलता है बाकी सारे बेनिफिट्स 599 रुपए वाले प्लान की तरह ही हैं.
इसके अलावा Jio के 100Mbps वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान्स 899 रुपए और 1199 रुपए में मौजूद हैं. 899 रुपए में 1000 जीबी डेटा के साथ 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स, फ्री कॉलिंग और 12 OTT Apps का बेनिफिट मिल जाता है. इसके अलावा 1199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 12 की जगह 16 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा बाकी सारे बेनिफिट्स 899 रुपए वाले प्लान्स जैसे ही हैं.
वहीं अगर Jio के 300Mbps वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1499 रुपये है. इस प्लान के साथ 1000 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 16 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट मिलता है. Jio के 500Mbps और 1Gbps वाला प्लान के साथ भी आपको ये सारे बेनिफिट मिल जाएंगे लेकिन इनकी कीमत 2499 रुपए और 3999 रुपए है.
Airtel Xstream AirFiber Plans
Airtel के 3 एयरफाइबर प्लान्स हैं. जिनकी कीमतें 699 रुपए, 799 रुपए और 899 रुपए हैं. सबसे बड़ा अंतर तीनों ही प्लान्स में स्पीड का है. 699 रुपए वाले प्लान में 40Mbps डेटा स्पीड, 799 रुपए और 899 रुपए वाला प्लान में 100Mbps स्पीड मिलती है.
इसके अलावा 4K एंड्रॉयड बॉक्स के लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. 350 से ज्यादा TV चैनल्स के अलावा 22 से ज्यादा OTT का फायदा 699 रुपए और 899 रुपए वाले दोनों प्लान्स में आपको मिल जाएगा.