iPad और Mac यूजर्स के लिए Apple लाय एआई फीचर्स, जानें कैसे करेंगे आपकी मदद
Advertisement
trendingNow12493940

iPad और Mac यूजर्स के लिए Apple लाय एआई फीचर्स, जानें कैसे करेंगे आपकी मदद

Apple AI Features: ऐप्पल ने अपने आईपैड और मैक यूजर्स के लिए Apple Intelligence फीचर्स को रोल आउट कर दिया है. ये फीचर्स आईपैडओएस 18.1 और मैकओएस सिकोया 15.1 अपडेट्स के साथ आए हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

iPad और Mac यूजर्स के लिए Apple लाय एआई फीचर्स, जानें कैसे करेंगे आपकी मदद

Apple Update: ऐप्पल ने अपने आईपैड और मैक यूजर्स के लिए Apple Intelligence फीचर्स को रोल आउट कर दिया है. ये फीचर्स आईपैडओएस 18.1 और मैकओएस सिकोया 15.1 अपडेट्स के साथ आए हैं. ये अपडेट एम-सीरीज आईपैड्स और मैक्स के लिए हैं और इनमें एआई से चलने वाले टूल्स हैं जो लिखने, काम करने और कंटेंट बनाने में मदद करते हैं. 

अपडेट में क्या है खास 
इन अपडेट्स की सबसे बड़ी खासियत राइटिंग टूल्स हैं. ये एआई-पावर्ड सिस्टम दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है. अब यूजर्स किसी भी टेक्स्ट एडिटिंग ऐप में प्रूफरीडिंग, टेक्स्ट रीराइटिंग और ऑटोमैटिक समराइजेशन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये टूल ग्रामर में सुधार करने के सुझाव भी देते हैं और अलग-अलग राइटिंग स्टाइल्स ऑफर करते हैं. 

दोनों प्लेटफॉर्म पर सिरी का एक नया डिजाइन आया है. इसमें एक नया टाइप टू सिरी फंक्शन भी है जिससे यूजर्स चुपचाप सिरी से बात कर सकते हैं. सिरी अब कंटेक्स्ट को बेहतर समझती है और यूजर्स अगर बीच में बात बदलते हैं तो भी समझ जाती है. 

यह भी पढ़ें - क्या फिर से महंगे होंगे रिचार्ज! कीमत बढ़ाने के बाद Airtel के MD ने की टैरिफ बढ़ाने की मांग

यूजर्स को सुविधा 
इन अपडेट्स में कई प्रोडक्टिविटी फीचर्स भी हैं. इनमें मैसेजेस और मेल के लिए स्मार्ट रिप्लाई है जो कंटेक्स्ट के हिसाब से जवाब सुझाता है. इसके अलावा एक इंटेलिजेंट प्रायोरिटी मैसेजेस सिस्टम भी है जो जरूरी ईमेल को ऊपर दिखाता है. फोटोज ऐप में एक नया क्लीन अप टूल है जिससे यूजर्स फोटो से अनावश्यक चीजे हटा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज डिस्क्रिप्शन के जरिए एआई-जनरेटेड स्लाइडशोज भी बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - अपने आप कार्ट में आ जाएगा सामान, टेंशन खत्म कर देगा Swiggy Instamart का नया फीचर

अगर यूजर्स को बहुत सारे नोटिफिकेशंस आते हैं तो उनके लिए एक नया रिड्यूस इंटरप्शंस फोकस मोड है. ये एआई का इस्तेमाल करके सिर्फ जरूरी नोटिफिकेशंस दिखाता है. सफारी यूजर्स अब वेब आर्टिकल्स के ऑटोमैटिक समरीज जनरेट कर सकते हैं. नोट्स ऐप में रिकॉर्डेड कंटेंट के ट्रांसक्रिप्ट समरीज भी मिलेंगे. ये फीचर्स अभी बीटा में हैं और कुछ यूजर्स को वेटलिस्ट का सामना करना पड़ सकता है. ऐप्पल इंटेलिजेंस को इनेबल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स ऐप में जाना होगा और ऐप्पल इंटेलिजेंस एंड सिरी सेक्शन में फीचर को ऑन करना होगा.

Trending news