Trending Photos
Energy Saving Tips: गर्मी के मौसम में बिजली का बिल तेजी से बढ़ जाता है, खासकर जब दिनभर एसी, कूलर और पंखे चलते रहते हैं. कई लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिल दोगुना तक हो सकता है. लेकिन कुछ स्मार्ट तरीकों से बिजली की खपत को 50% तक कम किया जा सकता है, बिना किसी परेशानी के. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार तरीके...
1. सोलर पैनल लगवाएं
अगर आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो सोलर पैनल लगवाना सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह एक वन-टाइम इन्वेस्टमेंट है, जिससे आप सालों तक बिजली की बचत कर सकते हैं. आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर की जरूरत के हिसाब से सही सोलर पैनल चुन सकते हैं.
2. सीएफएल और एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें
पुराने बल्ब और ट्यूबलाइट ज्यादा बिजली खर्च करते हैं. इसके बजाय सीएफएल या एलईडी लाइट्स का उपयोग करें, जो 5 गुना तक बिजली बचाती हैं. साथ ही, जब लाइट की जरूरत न हो, तो उसे तुरंत बंद कर दें. घर में इन्फ्रारेड सेंसर और मोशन सेंसर का इस्तेमाल करने से भी बिजली की बचत होती है.
3. 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें
कम रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक्स ज्यादा बिजली खाते हैं. अगर आप नया AC, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदने जा रहे हैं, तो 5 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट ही लें. 5 स्टार एसी कम बिजली खपत करता है, जिससे बिल कम आता है.
4. सीलिंग और टेबल फैन का ज्यादा इस्तेमाल करें
हर वक्त एसी चलाने की जरूरत नहीं होती. अगर आप सीलिंग फैन या टेबल फैन का इस्तेमाल करेंगे, तो बिजली की खपत बहुत कम होगी. सीलिंग फैन 30 पैसे प्रति घंटे की दर से बिजली खर्च करता है. एसी 10 रुपये प्रति घंटे खर्च करता है. अगर एसी चलाना जरूरी हो, तो उसे 25 डिग्री तापमान पर सेट करें और कमरे के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें.
5. फ्रिज को सही तरीके से रखें
फ्रिज पर माइक्रोवेव या कुकिंग रेंज न रखें, इससे ज्यादा बिजली खर्च होती है. फ्रिज को धूप से दूर और हवादार जगह पर रखें. गर्म खाना सीधे फ्रिज में न रखें, पहले उसे ठंडा होने दें. फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोलने से बचें, इससे कंप्रेसर ज्यादा काम करता है और बिजली की खपत बढ़ती है.