Budget 2025: अब होंगी नई डिस्कवरी, बदलेगी भारत की सूरत, AI के लिए बजट में मिले 500 करोड़
Advertisement
trendingNow12626653

Budget 2025: अब होंगी नई डिस्कवरी, बदलेगी भारत की सूरत, AI के लिए बजट में मिले 500 करोड़

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025 के केंद्रीय बजट में पूरे देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) केंद्र स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है. इससे रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. 

 Budget 2025: अब होंगी नई डिस्कवरी, बदलेगी भारत की सूरत, AI के लिए बजट में मिले 500 करोड़

India Budget 2025: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025 के केंद्रीय बजट में पूरे देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) केंद्र स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है. इस पहल का मकसद एआई के क्षेत्र में रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जिससे भारत एआई टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर बन सके. सरकार का लक्ष्य एडवांस्ड एआई हब बनाने बनाना है जो इंडस्ट्री, स्टार्टअप्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को आर्थिक विकास और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एआई का लाभ उठाने में सहायता प्रदान करेंगे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

2023 के बजट की घोषणा 
वित्त मंत्री की यह घोषणा 2023 के बजट की घोषणा का अनुसरण करती है, जिसमें उन्होंने टॉप शैक्षणिक संस्थानों में तीन एआई एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था. इन सेंटर्स को लगाने का मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना और अलग-अलग क्षेत्रों में एडवांस्ड एआई ऐप्लीकेशंस के डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है. 

यह भी पढ़ें - Budget 2025: मोबाइल, चमड़ा, मेडिकल उपकरण... बजट में आम आदमी की मौज, सस्ते हो गए ये सामान

 

इससे क्या होगा
वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण बजट 2025 में टेक इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने देश में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. एआई आज के समय में काफी प्रचलन में है. कई कंपनियों ने एआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में एआई का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाएगा. वित्त मंत्री द्वारा बजट में आवंटित किए 500 करोड़ रुपये से देश में एआई सेंटर्स लगाए जाएंगे, जिससे देश में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और नई डिस्कवरी होंगी. 

यह भी पढ़ें - बजट में मिडिल क्लास के लिए सबसे बड़ा ऐलान, ₹12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं

 

 

Trending news