Killer AI APP: ट्रैक जगत के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है और आने वाले महीने भी बेहद खास रहने वाले हैं लेकिन इस साल को लेकर एक बड़ी टेक कंपनी के सीईओ ने जो भविष्यवाणी की है उसमें लोगों की नींद उड़ा दी हैं.
Trending Photos
Carl Pei Prediction: नथिंग कंपनी के सीईओ और तमाम टेक कंपनियों को अपनी सेवाएं दे चुकी कार्ल पी ने नए साल को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन भविष्यवाणियों को लेकर लोगों में डर का माहौल है. दरअसल कार्ल पी की भविष्यवाणियों में ऐसी बात का जिक्र किया गया है जो अगर सच हो जाती है तो दुनिया का खात्मा तक हो सकता है. अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में ऐसा क्या लिख दिया है जो जिससे दुनिया भर में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
Carl Pei की भविष्यवाणियां
अगर बात करें पहली भविष्यवाणी की Carl Pei ने एक ऐसे ऐप का जिक्र किया है जो लोगों की जान लेगा. उन्होंने अपने ट्वीट मन कहा है कि इस साल कम से कम एक AI किलर ऐप सामने आएगा (हमने अभी तक कुछ नहीं देखा है) इस भविष्यवाणी ने ही लोगों को सबसे ज्यादा डरा दिया है. अगर ये बात सच हो जाती है तो इसकी वजह से बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.
My 2023 predictions:
1. At least one AI killer app will emerge (we haven’t seen nothing yet)
2. Tesla becomes just another car brand, as traditional car brands catch up
3. Twitter does really well due to Elon spending lots of time on it— Carl Pei (@getpeid) December 30, 2022
अगर बात करें दूसरी भविष्यवाणी की तो इसके अनुसार टेस्ला सिर्फ एक कार ब्रांड बन जाएगा, जैसा कि मार्केट में मौजूद दूसरे पारम्परिक कार ब्रांड हैं. टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें दुनिया में सबसे ज्यादा बेची जाती हैं. ऐसे में हाल ही में Twitter का मालिक बनने की वजह से अब ईलॉन मस्क अब टेस्ला को कम समय दे रहे हैं शायद इसी वजह से कार्ल पी ने ये भविष्यवाणी की है.
तीसरी और आखिरी भविष्यवाणी की बात करें तो ये भी Elon Musk से जुड़ी हुई है, दरअसल कार्ल पी ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि Twitter काफी तरक्की करेगा क्योंकि Elon Musk इसे काफी समय दे रहे हैं. इनमें से Carl Pei की कौन सी भविष्यवाणियां सच होंगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन एक भविष्यवाणी ऐसी है जिससे डर का माहौल है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं