Cheap Recharge Plan: Jio का ये प्लान मिलेगा 28 नहीं बल्कि पूरे 31 दिन तक! रोज 1.5 जीबी डेटा और इतना कुछ
Advertisement
trendingNow12599308

Cheap Recharge Plan: Jio का ये प्लान मिलेगा 28 नहीं बल्कि पूरे 31 दिन तक! रोज 1.5 जीबी डेटा और इतना कुछ

Cheap Recharge Plan: Jio का एक प्लान ऐसा भी है जो 28 नहीं बल्कि पूरे 31 दिन की वैलेडिटी के साथ है. जानिए इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल्स.

jio 5g plan

Cheap Recharge Plan: Jio के कई रिचार्ज प्लानस हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स को समय-समय पर ऑफर्स देती रहती है, लेकिन क्या आपको जिओ के उस प्लान के बारे में पता है जो जिसकी वैलिडिटी 28 दिन नहीं बल्कि 31 दिनों की है.

ये प्लान है Jio को 'कैलेंडर मंथ' प्लान (Jio Cheap Recharge Plan:). यानी अगर कैलेंडर मंथ 31 दिनों का है तो कंपनी 31 दिनों तक डेटा और कॉल की सुविधा अपने यूजर्स को प्रोवाइड करवाएगी. 

Jio कैलेंडर मंथ प्लान में क्या-क्या मिलेगा
1.5 GB डाटा रोजाना मिलेगा.
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा इस प्लान में मिलती है.
हर दिन 100 SMS इस प्लान में मिलते हैं.
JioCinema, JioCloud, और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन इस प्लान में मिलेगा.

Jio का YouTube Premium फ्री मेंबरशिप प्लान

बता दें कि हाल ही में रिलायंस Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर के कुछ खास प्लान्स लेने वाले ग्राहकों को 24 महीने यानी 2 साल के लिए YouTube Premium मेंबरशिप बिल्कुल फ्री में मिलेगी. 

यूट्यूब प्रीमियम में आपको बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देखने, वीडियो डाउनलोड करने और बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनने जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा आप यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम पर 100 मिलियन से ज्यादा गाने भी सुन सकते हैं. 

TRAI Rules को कर रहा फॉलो

भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों से 30 दिन की वैधता वाले प्लान देने के लिए कहा था. इसके जवाब में  Jio ने 296 रुपये और 259 रुपये के प्लान लॉन्च किए थे. 296 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 30 दिन के लिए 25 GB डेटा मिलता था. 259 रुपये वाले प्लान में 319 रुपये वाले प्लान जैसी ही कैलेंडर महीने की वैलिडिटी थी लेकिन कीमत कम थी. ये दोनों प्लान अब बंद हो चुके हैं.

Trending news